Legal Literacy Camp मे सरल भाषा मे दी कानून की जानकारी

संगड़ाह मे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने लगाया जागरूकता शिविर
संगड़ाह। BRC सभागार में सोमवार को विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। Camp की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर माधवी सिंह ने की। उन्होने मौजूद लोगों को साधारण भाषा मे कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए माधवी सिंह ने कहा कि, यदि कहीं समस्या है तो उसका समाधान भी है। उन्होने मौजूद युवक मंडलों के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों को कानूनी पहलुओं से अवगत करवाते हुए नशा निवारण व यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को NDPS व MV Act तथा रोजमर्रा की जिंदगी से संबंधित अन्य अधिनियमों के बारे में जानकारी दी। 

शिविर में युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। माधवी सिंह ने युवक मंडलों से हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोंगो को सरकारी वकील मिलने संबधी मदद की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का अनुरोध किया। शिविर में युवाओं को केन्द्र सरकार व Government of Himachal Pradesh की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विकास खंड संगड़ाह के 10 युवक मंडलों के सदस्यों तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित करीब 140 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यवाहक BDO संगड़ाह हरमेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Comments