MLA विनय कुमार ने किया 5 लाख के मड़वा Link Road का उद्धघाटन

बांध विस्थापित व हाटी समिति के आंदोलन का समर्थन किया

संगड़ाह। Congress विधायक विनय कुमार ने Civil Subdivision मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती मड़वा बस्ती के लिए 5 लाख की विधायक निधि से निर्मित Ambulance link road का उद्घाटन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उन्हें शाला व टोपी देकर भी संमानित किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम मे मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि, हर गांव व बस्ती को सड़क मार्ग से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार की निंदा करते हुए कहा कि, कांग्रेस कार्यकाल में जहां संगड़ाह में SDPO व BEEO जैसे संस्थान अथवा officers खोले गए हैं, वहीं जयराम सरकार क्षेत्र के विकास को दरकिनार कर कर्मचारियों के तबादलों पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। क्षेत्र के शिक्षण व संस्थानों में खाली के लिए भी उन्होने सरकार की निंदा की और CM की आखरी साल मे संगड़ाह मे विद्युत मंडल व सिविल कोर्ट जैसी घोषणा घोषणाओं पर भी चुटकी ली । उन्होंने हाटी समुदाय एवं रेणुका बांध जनसंघर्ष समिति के आंदोलन का समर्थन करने की बात कही। विधायक व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान ने बताया कि, कार्यक्रम मे दासियाराम, गोपाल, जसवंत व गोविंद आदि भाजपा छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुए तथा उनका पार्टी मे पूरा मान सम्मान रखा जाएगा। कार्यक्रम मे दलीप चौहान, वीरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, बिट्टू, कुशल सिंह तोमर, सुभाष चंद, संदीप कुमार व सोम प्रकाश आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व पंचायत पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Comments