Police ने ढूंड निकाली रोनहाट से 4 दिन पहले लापता नाबालिग सहेलियां


2 Team बनाकर पड़ोसी राज्यों मे तलाश कर रही थी पुलिस
 

सिरमौर जिला के रोनहाट से 4 दिन से लापता 9th Class की नाबालिक Students को पुलिस ने आज ढूंढ निकाली। SP सिरमौर ओमापति जम्वाल ने इस बारे अधिकारिक पुष्टि की। DSP पांवटा वीर बहादुर सिंह के नैत्रित्व मे काफी मशक्कत के बाद लड़कियों का पता लग सका। पुलिस दोनों लड़कियों से पूछताछ कर रही है कि, वह घर से किस तरह और क्यों लापता हुई। दोनों सहेलियां School जाने की वजाय परिजनों को बिना बताए घर से गायब हो गई थी। Police ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व हरियाणा में भी इनकी तलाश शुरू कर दी थी। मैसेंजर, Social media व अन्य आधूनिक तकनीक से भी इनकी तलाश हो रही थी, हालांकि मामला नाबालिक लड़कियों का होने के चलते फिलहाल इस बारे ज्यादा जानकारी नही दी गई। है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि, गुमशुदगी की सूचना के तुरंत बाद उत्तराखंड व हरियाणा में भी टीम को भेजा गया था तथा शिलाई व पांवटा साहिब में भी सर्च आपरेशन जारी रहा। गौर हो कि, पुलिस चौकी रोनहाट अशवा शिलाई थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 10+2 School रोनहाट में पढ़ने वाली 2 नाबालिग छात्राएं बीते चार दिन पहले गायब हुई थी। परिजनों ने इनके अपहरण की आशंका जताई थी। परिजनों के अनुसार सोमवार 13 दिसम्बर की सुबह दोनों स्कूली छात्राएं अपने गांव से रोनहाट स्कूल के लिए रवाना हुई थी, मगर जब देर शाम तक भी अपने घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने सब जगह उनकी तलाश शुरू कर दी। रोनहाट स्कूल में पता किया गया तो दोनों छात्राएं सोमवार को स्कूल नहीं गई थी। 


Comments