Prime Minister से रेणुकाजी Dam का शिलान्यास करवाने की तैयारियां पूरी

Project Office मे शिलान्यास के दौरान 800 लोग रहेंगे मौजूद

PM का धन्यवाद करने के लिए 53 गाड़ियों में निकले BJP कार्यकर्ता 

संगड़ाह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय महत्व की Renukaji बांध परियोजना का शिलान्यास किए जाने संबंधी तैयारियां complete हो चुकी है। क्षेत्र को PM द्वारा कल करीब 7,000 करोड़ ₹ की सौगात दिए जाने से आम लोग भी काफी उत्साहित है। रविवार को जहां प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करने क्षेत्र से 53 गाड़ियों मे क्षेत्र से सैंकड़ो कार्यकर्ता मंडी रवाना हुए, वही कल सोमवार को रेणुकाजी Dam Project office campus मे शिलान्यास के दौरान 800 लोंगो के रहने की व्यवस्था की गई है। रविवार को विकास खंड संगड़ाह से 4 Buses मे विभाग सरकारी योजनाओं के 200 के करीब लाभार्थी भी रवाना हुए। रेड़ली पचांयत की दो दर्जन महिलाओं को BDO office अथवा स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते रविवार को करीब 5 घंटे Bus-Stand Sangrah मे इंतजार करना पड़ा और हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एंव MP सुरेश कश्यप के हस्तक्षेप के बाद उनके लिए स्थानीय अधिकारियों ने बस की व्यवस्था की। 
BJP रेणुकाजी मंडल ने प्रधानमंत्री व डबल इंजन वाली सरकार का क्षेत्र के विकास के लिए अरबों का Budget उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। भाजपा नेता बलबीर चौहान, रूप सिंह, प्रताप तोमर व मेलाराम शर्मा आदि ने कहा कि, प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाली PM की सभा के 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विकास खंड संगड़ाह से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के 200 के करीब लाभार्थी भी 4 Buses में रवाना हुए। उन्होंने कहा कि, राजनीतिक इच्छाशक्ति व बजट के अभाव मे 1960 के दशक सिरे न चढ़ सकी Renukaji Dam परियोजना के लिए हाल ही मे 6,700 करोड़ के बजट का प्रावधान कर प्रधानमंत्री ने दशकों पुरानी मांग को पूरा कर बड़ी सौगात सौंपी। उन्होंने कहा पिछले कईं Election मे मुद्दा रहे राष्ट्रीय महत्व की रेणुकाजी डैम की मांग पूरी किए जाने के साथ-साथ Government of India द्वारा उपमंडल संगड़ाह के आस्थास्थल चूड़धार के लिए 8 किलोमीटर लंबा रुपए के लिए भी 250 करोड़ का रोपवे भी बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि, भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा क्षेत्र के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।‌ उधर रेणुकाजी बांध महाप्रबंधक Eng रूपलाल व पूर्व विधायक रूप सिंह के अनुसार PM द्वारा कल 27 दिसंबर को शिलान्यास के दौरान परियोजना कार्यालय मे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की खास व्यवस्था की गई है। परियोजना प्रबंधन द्वारा यहां उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की मौजूदगी में होने वाले उक्त समारोह मे 800 लोंगो की व्यवस्था की गई है। उधर मंडी के पड्डल मैदान मे प्रधानमंत्री की जनसभा कि मंच दुल्हन की तरह सज चुका है। यहां Police व अन्य सुरक्षा एजेंसियां आज पूरी तरह मुस्तैद नजर आई।


Comments