संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में निजी बस बकरास-संगड़ाह-पांवटा व एक Pic-Up में हुई टक्कर के दौरान 30 के करीब यात्री बाल बाल बचे। पंचायत प्रधान विक्रम व उपप्रधान कामेश्वर ने बताया कि, तेज गति से आ रही बस ने पिकअप को टक्कर मारी। गनीमत यह रही कि, उक्त accident में कोई भी यात्री घायल नही हुआ। दोनों पक्षों में विवाद के चलते यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य अथवा संगड़ाह की तरफ निकलना पड़ा। खबर लिखे जाने तक Police द्वारा दोनो वाहनों को कब्जे मे लेकर Case की तहकीकात की जा रही थी ।
ईश्वर दास के निधन पर शिक्षकों व SMC पदाधिकारियों ने शोक जताया
संगड़ाह। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईश्वरदास के निधन पर स्कूल के एसएमसी पदाधिकारियों तथा शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार ईश्वरदास गांव पालर से अपने घर लौट रहे थे और इस बीच उन्हें बस में बैठे-बैठे ही दिल का दौरा पड़ गया। संगड़ाह Hospital लाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। BEE कार्यालय संगड़ाह के कर्मचारियों ने भी उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की।
कफोटा । शिलाई विस क्षेत्र के दुगाणा ल कफोटा के ग्रामीण आवारा कुत्तों के झुंड से सहमे हुए है। ये कुत्ते लोगों के पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रहे हैं। दुगाना निवासी जगपाल शर्मा रमेश के मवेशियों को इन कुत्तों ने अपना शिकार बना डाला। स्थानीय निवासी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि, पिछले लंबे समय से क्षेत्र मे ये कुत्ते झुंड मे घूम रहे हैं और मौका पाकर पशुओं पर हमला कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment