राजगढ़। उपमंडल राजगढ़ के सनौरा-नेरीपुल मार्ग पर शलेच कैंची के समीप गत रात्रि सिरमौर Police की एसआईयू टीम ने मादक द्रव्य की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। उपमंडल पुलिस अधिकारी राजगढ़ का कार्यभार देख रहे डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई टीम ने शलेच कैंची के पास नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति (26 वर्ष) व एक महिला (41) से तीन किलो 44 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों आरोपी गांव खनिवड़ नाड मेला, तहसील राजगढ़ के रहने वाले हैं । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध NDPS act के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। CIU के SO एव SDPO शक्ति सिंह ने बताया कि, उन्होंने मौका पर जाकर मामले की गहनता से छानबीन के लिए शीलाबाग पुलिस चैकी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। सिरमौर पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ अभियान आरंभ किया गया है तथा नशा के सौदागरों के खिलाफ ताबरतोड़ कार्यवाही की जा रही है ।
Comments
Post a Comment