उपमंडल संगड़ाह के उपरी हिस्सों मे भी हल्की बर्फबारी
संगड़ाह में 12 घटें गुल रही बिजली
शीतलहर मे विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार पर्वत चोटी पर रविवार रात से सोमवार सांय खबर लिखे जाने तक बर्फबारी का दौर रहा। चूड़धार में इस सीजन की तीसरी बर्फबारी है। चूड़धार के अलावा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार, नौहराधार व गत्ताधार आदि इलाके में भी हल्की बर्फबारी हुई। Snowfall व बारिश के चलते क्षेत्र मे रविवार व सोमवार को घंटों बिजली गुल रही। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह व आस-पास के इलाकों मे रविवार रात 9 बजे से सोमवार प्रातः 9 बजे तक जहां लगातार 12 घंटे बिजली गुल रही, वहीं इसके बाद भी सांय खबर लिखे जाने तक कईं बार अघोषित पावर कट लगे।बर्फबारी के बाद पूरा इलाका शीतलहर की चपेट मे हैं और सोमवार को अधिकतर लोग घरों, दफ्तरों व दुकानों में हीटर व अंगीठी के सहारे दिन काटते देखे गए। संगड़ाह मे सोमवार को अधिकतम तापमान मात्र 12 डिग्री सेल्सियस रहा तथा बाजार में भी सामान्य से काफी कम लोग दिखे। खबर लिखे जाने तक चूड़धार में आधा फुट ताजा बर्फ गिर चुकी थी और पुरानी बर्फ को लगाकर यहां एक फुट के करीब बर्फ की परत जम चुकी है। तहसील मुख्यालय नौहराधार व आस-पास के गावों मे सोमवार दिन भर बिजली की आंख मिचौली लगी रही, जिसके चलते दुकानदार व आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि, हर बार हल्की बारिश व बर्फबारी मे बिजली गुल हो जाती है। बहराल चूड़धार में हुई इस सीजन की तीसरी बर्फबारी से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मशराली उत्सव पुन्नरधार मे रघुवीर ठाकुर की नाटियों पर झूमे दर्शक
कड़ाके की ठंड के बावजूद सांस्कृतिक संध्या मे झूमे दर्शक
संगड़ाह। उप-मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव पुन्नरधार में मशराली उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे दर्शक सिरमौरी नाटी व लोक गीतों पर जमकर झूमे। इस Cultural Night में बीच बीच मे बारिश ने खलल डाला, मगर फिर भी लोगों का जोश ठंड में बरकार रहा। मुख्यातिथि लवराज कमल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संध्या के मुख्य लोक कलाकार रघुवीर ठाकुर ने गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अपनी एलबम का मशहूर गीत "तेरी बस चाली बांगी ए बांगी" से दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। इसके बाद उन्होंने नाटियों व Fast Beat Folk Song की झड़ी लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं ने हास्य नाटक से लोंगो को लोटपोट कर दिया। नवयुवकों द्वारा रामायण नाटक का भी मंचन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों व मेहमानों ने सिरमौरी व्यंजनों का भरपूर मनोरंजन उठाया।
Comments
Post a Comment