संगड़ाह। सामान्य वर्ग आयोग की अधिसूचना से उत्साहित स्वर्ण सभा व क्षत्रीय संगठन द्वारा सोमवार को संगड़ाह Subdivision के चाढ़ना में धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। देवभूमि क्षत्रिय संगठन प्रदेश सहसचिव उमेश ठाकुर ने सामान्य आयोग के गठन के लिए सभी को बधाई दी तथा Chief Minister जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया। उन्होने क्षेत्र से भारी संख्या मे धर्मशाला पंहुचने के लिए स्थानीय लोगों का आभार जताया। क्षत्रिय संगठन के प्रदेश सहलाकार रविंद्र नेगी ने कहा कि, स्वर्ण समाज द्वारा सामान्य वर्ग आयोग के गठन की मांग करीब 7 दशकों से की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा कर स्वर्ण समाज को संतुष्ट कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, मुख्यमंत्री के आश्वासन के मुताबिक 3 माह मे सामान्य वर्ग आयोग गठित हो जाएगा। Swaran Sabha व क्षत्रिय संगठन द्वारा बस स्टोप चाढ़ना मे आभार रैली निकाले जाने के दौरान लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह के चाढ़ना व लाना-चेता मे क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण सभा काफी सक्रीय है तथा यहां पहले भी उक्त संगठनों द्वारा Meeting व रैलियां की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment