स्वर्ण सभा की संगड़ाह में हुई Thanks Rally मे जुटी भीड़

गिरीपार को जनजातीय दर्जे की मांग का भी किया समर्थन

चाढ़ना, हरिपुरधार, भलाड़ व रजाणा भी पंहुची धन्यवाद यात्रा 

संगड़ाह। स्वर्ण सभा तथा देवभूमि क्षत्रिय संगठन द्वारा बुधवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में धन्यवाद यात्रा रैली का आयोजन किया गया। स्वर्ण सभा तथा Shatreeya Sangathan से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा Bus-Stand बाजार से Rest House campus Sangrah तक rally निकाले जाने के दौरान पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वर्ण एकता जिंदाबाद, जय परशुराम व जय भवानी जैसे जोशीले नारे लगाए। विश्राम गृह परिसर मे मौजूद स्वर्णों अथवा राजपूत व ब्राह्मण बिरादरी के लोगों के लिए सिरमौरी धाम का आयोजन भी किया गया। रैली के बाद Meeting अथवा नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया।
Swaran Sabha के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर तथा क्षत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने मौजूद लोगों को अपने संबोधन मे हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग के गठन के लिए स्वर्णों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, गत 10 दिसंबर को हालांकि सामान्य वर्ग आयोग की notificasan जारी हो चुकी मगर आर्थिक आरक्षण को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

 Civil Subdivision संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले चाड़ना, घंडूरी हरिपुरधार, भलोना रजाणा व बड़ग आदि में भी इस तरह की रैली अथवा बैठकें आयोजित की गई। क्षत्रिय संगठन State President ने गिरीपार को जनजातीय दर्जे की मांग का समर्थन किया तथा हाटी समिति से भी आंदोलन की अपील की।


 

Comments