12 से 27 फरवरी तक चलेगी संगड़ाह Block मे हाटी समिति की खुमली Meetings

डॉ अमीचंद कमल की अध्यक्षता में संगड़ाह College में हुई समिति की बैठक 

डॉ देवराज शर्मा सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष 

संगड़ाह। हाटी समिति द्वारा विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों मे आगामी 12 से 27 फरवरी तक खुमली बैठकों का आयोजन किया जाएगा।‌ इन बैठकों मे 1970 के दशक से लंबित गिरिपार को अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार पर दबाव बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान समिति द्वारा पंचायत व ग्राम इकाइयों को सुदृढ़ करने के प्रयास भी किए जाएंगे। बुधवार को Government Degree College Sangrah मे केंद्रीय हाटी समिति अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा व ब्लॉक हाटी समिति पदाधिकारी रविंद्र वर्मा, मनोज कमल, राजेन्द्र ठाकुर, हीरापाल शर्मा, भीम सिंह तथा हेमचंद शर्मा आदि समिति की संगड़ाह इकाई के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

बैठक में हाटी समिति की सांस्कृतिक उपसमिति का भी गठन किया गया। डिग्री College संगड़ाह के कार्यवाहक Principal डॉ देवराज शर्मा सांस्कृतिक उपसमिति के अध्यक्ष तथा दिनेश शर्मा सचिव चुने गए। समिति अध्यक्ष डॉ कमल ने कहा कि, प्रदेश व केन्द्र मे सत्तासीन BJP सरकार के कंई आला नेताओं के आश्वासनों के बावजूद गिरिपार को जनजातीय दर्जे की मांग पूरी नहीं हुई और RGI द्वारा संबंधित File पर एक के बाद एक objecton लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व यदि गिरिपार को अनुसूचित जनजाति दर्जा नहीं मिला तो समिति आंदोलन तेज कर सकती है। किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कृषि विभाग व प्रदेश सरकार से लहसून में लगने वाले सड़न रोग से इस नकदी फसल को बचाने के उपाय करने की अपील की।


 

Comments