उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल Corona काल मे 1 मात्र Doctor के हवाले
चिकित्सक 8 की वजाय 12 घंटे Duty करने पर मजबूर
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल तथा ब्लाक के 26 Health Subcenters में Staff की भारी कमी के चलते क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी की सेहत राम भरोसे हैं। सिरमौर जिला प्रशासन अथवा सरकार द्वारा गत वर्ष यहां डेडिकेटिड Covid Care Center तो शुरू किया गया, मगर क्षेत्रवासियों की सेहत की तरफ सरकार के साथ-साथ प्रशासन का भी ध्यान नही गया। सीएचसी संगड़ाह में डॉक्टर के 3 पद खाली है और एक मात्र डॉक्टर यहां मौजूद है। ब्लॉक के अन्य स्वास्थय स्थानों से यहां कुछ दिनों के लिए एक अन्य चिकित्सक प्रतिनियुक्त किया गया है और इन दोनो को 8 की वजाय 12 घंटे ड्युटी करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि, दुर्गम क्षेत्र होने के चलते यहां MBBS Doctors को अन्य इलाकों से ज्यादा वेतन अथवा अलाउंस के साथ-साथ PG परिक्षा मे अतिरिक्त नंबर भी मिलते हैं और अधिकतर चिकित्सक आसानी से सलेक्शन के चलते यहां से पीजी के लिए निकल जाते हैं।
संगड़ाह अस्पताल में 3 की जगह एक मात्र फार्मासिस्ट व एंबुलेंस तथा BMO की गाड़ी मे चालक के पद खाली होने से Corona काल मे 37 स्वास्थय संस्थानों तक दवाएं ले जाने का काम भी प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों को सेवाएं दे रहे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 4 साल से एक्सरे तथा 1 साल से 108 Ambulance सेवा बंद है। कोरोना काल मे बदहाल स्वास्थय सेवाओं से क्षेत्रवासियों मे सरकार के प्रति नाराजगी है। यहां उपमंडलीय अस्पताल होने के नेताओं के दावे जंहा वर्ष 2012 से पूरे नही हुए, वहीं CHC की स्ट्रेंथ के मुताबिक यहां करीब 70 फीसदी पद खाली हैं। क्षेत्र के मरीजों को आपातकालीन स्वास्थय सेवाएं देने वाले इस एक मात्र अस्पताल में मौजूद चिकित्सक को मरीजों के इलाज के साथ-साथ फिटनेस सर्टिफिकेट, MLC, Postmortem व RKS संबंधी कार्य भी देखने पड़ते हैं। बदहाल स्वास्थय सेवाओं के मुद्दे पर जनवादी महिला समिति द्वारा दो बार संगड़ाह में विरोध प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं। Medical Block Sangrah के 26 हेल्थ सबसेंटर में 52 में से 45 स्वास्थय कार्यकर्ताओं के पद खाली है तथा वर्तमान में यहां केवल 7 हेल्थ वर्कर तैनात है। 19 उपकेंद्रों में कोई भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लग चुके हैं। कार्यवाहक खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर के अनुसार जिन स्वास्थय उपकेन्द्रो में एक भी डॉक्टर नहीं है, अन्य स्थानों से Vaccination के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भेजा जाता है।
Comments
Post a Comment