70 के करीब गावों मे बिजली गुल
PWD द्वारा बर्फ हटाने के लिए लगाई है 14 JCB मशीनें
विभाग के पास उपलब्ध नही है 1 भी Snowcutter
संगड़ाह। भारी Snowfall से बंद हुई लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की 4 मुख्य सड़कों पर शनिवार को तीसरे दिन भी यातायात बहाल नही हो सका। उपमंडल के हरिपुरधार व गत्ताधार आदि इलाकों के 70 के करीब गावों मे गुरुवार रात से Electricity Supply भी ठप्प पड़ी है। शनिवार बाद दौपहर 12 बजे 33 KV Line संगड़ाह के रीस्टोर होने के बाद हालांकि चाढ़ना व नौहराधार के 35 ट्रांसफार्मर मे भी विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है, मगर राजगढ-चाढ़ना 33केवी लाईन चालू होना बाकी है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे शुक्रवार सांय 4 बजे ही विभाग द्वारा 11 KV लाईन से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। संगड़ाह उपमंडल के दिउड़ी-खड़ाह, गत्ताधार, हरिपुरधार, पिउलीलाणी व नौहराधार आदि ऊपरी हिस्सों में जहां अढ़ाई फुट तक बर्फ पड़ चुकी है, वहीं उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह सहित 2 दर्जन से अधिक पंचायतों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है।बर्फ से प्रभावित पंचायतों में पानी जमने से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता चाड़ना अभिलाष कुमार के अनुसार चाड़ना सबस्टेशन के लिए संगड़ाह से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अधिशासी अभियन्ता नाहन मनिंदर सिंह ने कहा कि, बर्फबारी से करीब 660 ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति ठप्प हुई थी और आधे से ज्यादा क्षतिग्रस्त लाईन रीस्टोर हो चुकी है। मौसम के तीसरे भारी हिमपात के चलते गुरुवार को संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, नौहराधार-संगड़ाह व संगड़ाह-गत्ताधार सड़कों सहित आधा दर्जन अन्य लिंक रोड भी बंद हो चुके हैं। मुख्य सड़कों पर अढ़ाई फुट तक बर्फ पड़ चुकी है। इससे पहले गत 8 व 22 जनवरी को क्षेत्र में भारी हिमपात हुआ था। इस दौरान संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर हरिपुरधार से आगे यातायात बहाल करने में 8 से 10 दिन लग गए थे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, विभाग द्वारा 14 जेसीबी मशीनो की मदद से यातायात बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। आज मौसम साफ रहने से संगड़ाह से शिवपुर व नौहराधार होकर राजगढ़ जाने वाली road पर यातायात बहाल हो चुका है।
Comments
Post a Comment