सरकारी ठेकेदार Association ने अधिशासी अभियंता संगड़ाह को सौंपा ज्ञापन

W अथवा X form की शर्त को लेकर शुरू की हड़ताल 
संगड़ाह। सरकारी ठेकेदार एसोसिएशन की संगड़ाह इकाई द्वारा सोमवार को PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह को मांग पत्र अथवा ज्ञापन सौंपा गया। मांग पत्र सौंपे जाने के बाद ठेकेदारों ने आज से विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्य तथा Tender process का बहिष्कार करने संबंधी ऐलान भी किया। ठेकेदारों ने बिना W अथवा एक्स फार्म रेत बजरी जैसी निर्माण सामग्री के बिल पास न किए जाने पर रोष जताया। Union पदाधिकारियों के अनुसार प्रदेश ठेकेदार एसोसिएशन की राज्य इकाई द्वारा करीब 3 माह पहले भी प्रदेश सरकार अथवा विभाग से भी डब्ल्यू फार्म की शर्त हटाने की मांग की जा चुकी है, मगर सचिव व ENC लोक निर्माण विभाग तथा मुख्यमंत्री द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जानकारी के अनुसार High Court if Himachal Pradesh के आदेशानुसार सरकारी निर्माण कार्यों मे GST के साथ-साथ रेत बजरी जैसी निर्माण सामग्री के भुकतान के लिए W व X फार्म भी अनिवार्य किए गए हैं तथा ठेकेदारों के अनुसार इससे उन्हे घाटा हो रहा है।

संगडाह के गांव सियूं मे गीतानंद मेमोरियल Cricket Trophy शुरु

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के गांव सियूं मे सोमवार को गीतानन्द महाराज मेमोरियल क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आरकेवीएन स्कूल संगडाह के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने किया। इस अवसर पर योगेश ठाकुर, सतपाल तोमर, ओम प्रकाश शर्मा, कुशल शर्मा, नागेंद्र कमल दलीप सिंह चौहान, वीरेंद्र ठाकुर, रामेश्वर भारद्वाज तथा सुंदर सिंह आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि, प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमें भाग ले रही है। सोमवार को हुए मैच मे विजट महाराज संगड़ाह टीम ने जामल व लाना पालर बी टीम ने पराड़ा टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।


 

Comments