Atal Tunnel रोहतांग के समीप बर्फीले Road पर 5 वाहनों मे टक्कर

एक गाड़ी पलटी, किसी को भी ज्यादा चोटें नही

 रोहतांग। अटल टनल रोहतांग व आसपास के क्षेत्रों में गत रात्री Snowfall के बाद कुल्लू-केलांग Highway पर फिसलन बढ़ गई है। रविवार दोपहर धूंधी के समीप 5 वाहनों में फिसलन के कारण टक्कर, जिनमे से 1 पर्यटक वाहन सड़क पर पलट गया है। गनीमत यह रही कि, हादसें में कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ। गौरतलब है कि, इन दिनों हिमाचल की Snow Bounded सड़कों पर वाहन हादसों का काफी अंदेशा रहता है।‌ मैदानी इलाकों के Tourists  अथवा वाहन चालकों को एक तो बर्फीली सड़कों पर Driving की आदत नही होती और दूसरी मौज मस्ती करने आए काफी लोग लापरवाही भी करते हैं। फिलहाल Police हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात शुरू कर चुकी हैं।


 

Comments