BDC संगड़ाह ने पारित किया 55 लाख का Budget

समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा दिए लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश 

गत वर्ष समिति ने किए थे 91 लाख के विकास कार्य 

संगड़ाह। पंचायत समिति संगड़ाह द्वारा आगामी वित्त वर्ष के लिए कुल 55 लाख का बजट पारित किया गया।‌ पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई समिति की इस बैठक में सभी 17 Ward के सदस्य मौजूद रहे। समिति सभागार में सोमवार को हुई इस बैठक मे बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने सभी सदस्यों को लंबित विकास कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, वित्त वर्ष 2021-22 मे पंचायत समिति द्वारा कुल 91 लाख के विभिन्न विकास कार्य किए गए थे। उन्होंने कहा कि, आगामी जून माह तक BDC संगड़ाह को अतिरिक्त बजट मिलेगा। 

15वें वित्त आयोग के तहत स्विकृत हुआ बजट 

पंचायत समिति को 55,00,000 ₹ का यह बजट 15वें वित्त आयोग के तहत मिला। इससे पहले जहां वित्त आयोग का 100 फीसदी बजट पंचायतों के माध्यम से खर्च होता था, वहीं गत वर्ष 15% हिस्सा सीधा बीडीसी के माध्यम से खर्च हो रहा है। 

 BDC Members को बराबर बांटी जाती है राशि

15वें वित्त आयोग के बजट को पंचायत समिति द्वारा अपने स्तर पर खर्च किया जाता है।‌ बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, बजट को सभी 17 वार्ड सदस्यों में बराबर वितरित किया जाता है। बीडीसी सदस्यों द्वारा पिछले वित्त वर्ष के बजट से Ambulance Road, पक्कि गलिया व सिंचाई तथा पेयजल टैंक जैसे काम किए गए। समिति द्वारा लोगों की जरुरत के अनुसार शैल्फ तैयार जाती है जिसके मुताबिक बजट उन्हें जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि, समिति सदस्यों द्वारा किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों की लोग सराहना कर रहे हैं।

 


Comments