BDO ने लिया लंबित किंकरी देवी Park निर्माण कार्य का जायजा

अधूरा छोड़ा गया मैदान का काम 15 दिन मे पूरा करने के निर्देश दिए

वर्ष 2019 से लंबित है अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी की स्मृति मे बनने वाला पार्क 

संगड़ाह। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में वर्ष 2019 से लंबित पार्क का मंगलवार को एक बार फिर कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने पंचायत को 15 दिनों मे यहां अधूरे छोड़े गए मैदान को समतल करने, Main Gate की मुरम्मत व Banches लगाने के काम को पूरा करने के निर्देश दिए। गत 27 जनवरी तक हालांकि पंचायत द्वारा पार्क के मैदान को समतल करने के लिए JCB मशीन लगाई गई, मगर 2 दिन बाद ठेकेदार की उक्त जेसीबी बर्फ हटाने के काम पर लग गई, जिसके चलते यह काम अधूरा रह गया। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने कहा कि, पंचायत को मौजुद 27 लाख के बजट के मुताबिक 8 बीघा 11 बिस्वा भूमी पर बनने वाले इस पार्क का शेष कार्य 15 दिन मे पूरा करने के निर्देश दिए गए है। 

जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा ने कहा कि, उनका विभाग 2-4 दिन मे शौचालय मे पानी की व्यवस्था कर देगा और यहां एक टेंक भी बनाया जाएगा। गत वर्ष पार्क की सुरक्षा दीवार मे आई दरारों की भी पंचायत द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है। इस बारे DC सिरमौर से की गई शिकायत के बाद SDM संगड़ाह द्वारा जांच की जा चुकी है तथा जानकारी के अनुसार पंचायत व शिकायतकर्ताओं मे समझौता भी हो चुका है। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी को 1990 के दशक मे सिरमौर की 71 अवैध व अवैज्ञानिक Limestone Mines को बंद करवाने तथा 1995 मे चीन के बिजिंग मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन मे दीप प्रज्वलित करने के लिए भी जाना जाता है। क्षेत्र के BJP नेताओं के अनुसार आगामी अप्रेल माह मे संगड़ाह मे पार्क सहित 31 मार्च तक तैयार होने वाली करीब 24 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब है कि, पार्क समिति, संगड़ाह विकास मंच तथा हरिजन लीग आदि संगठनों द्वारा 30, दिसंबर 2007 को किंकरी देवी के निधन के बाद से लगातार उनकी समृति मे पार्क की मांग की जा रही थी। गत वर्ष 5, जून को समिति द्वारा पार्क मे पर्यावरण संग्रहालय बनाने व यहां किंकरी देवी की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर को लेकर एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से Prime Minister को पत्र भेजा जा चुका हैं।‌


 

Comments