नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी को गिरफ्तार किया

संगड़ाह थाने में चाइल्डलाइन माध्यम दर्ज हुई थी FIR 

संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले कोरग गांव के एक शख्स को रविवार को नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।‌ जानकारी के अनुसार Chield Healpline के माध्यम से शिकायत मिलने के बाद उक्त शख्स के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज हुआ था। मामला नाबालिग से संबंधित होने के चलते इस बारे ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। जानकारी के अनुसार आरोपी ने 16 साल की युवती से गैरकानूनी शादी की थी, हालांकि इस बारे अभी तहकीकात जारी है। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि, तहकीकात अभी जारी है।‌

Comments