लोक निर्माण विभाग मंडल द्वारा बर्फ हटाने के लिए लगाई है 14 JCB मशीनेंबर्फ से प्रभावित कईं गावों मे 4 दिन से विद्युत आपूर्ति ठप्प
विभाग के पास उपलब्ध नही है 1 भी स्नोकटर
संगड़ाह। बर्फ से प्रभावित PWD Division Sangrah की सड़कों पर लगी 14 जेसीबी मशीनों पर विभाग द्वारा हर रोज औसतन सवा लाख ₹ खर्च किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा बर्फ हटाने में लगी Private जेसीबी मशीनों को 950 ₹ प्रति घंटे की दर से भुकतान किया जा रहा है, और हर रोज औसतन 10 घंटे काम करने के लिए 1,30,000 ₹ के करीब राशी जारी की जा रही है। इसके बावजूद रविवार को चौथे दिन भी 2 मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल नही हो सका। उपमंडल के हरिपुरधार व गत्ताधार आदि इलाकों के 30 के करीब गावों मे गुरुवार रात से विद्युत आपूर्ति भी ठप्प पड़ी है, हालांकि अधिकतर गांवों मे शनिवार को 33KV Line संगड़ाह के restore होने के बाद विद्युत आपूर्ती बहाल हो चुकी है। संगड़ाह उपमंडल के दिउड़ी-खड़ाह, गत्ताधार, हरिपुरधार, थ्यानबाग, पिउलीलाणी व नौहराधार आदि ऊपरी हिस्सों में जहां अढ़ाई फुट तक बर्फ पड़ चुकी है, वहीं उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह सहित 2 दर्जन से अधिक पंचायतों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बर्फ से प्रभावित पंचायतों में पानी जमने से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है। विद्युत विभाग के SDO ददाहू व चाड़ना के अनुसार संगड़ाह व चाढ़ना की 33केवी लाईन रीस्टोर हो चुकि है। मौसम के तीसरे भारी हिमपात के चलते गुरुवार को संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, नौहराधार-संगड़ाह व संगड़ाह-गत्ताधार आदि मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप हुई थी। इससे पहले गत 8 व 22 जनवरी को क्षेत्र में भारी हिमपात हुआ था तथा उस दौरान संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर हरिपुरधार से आगे यातायात बहाल करने में 8 से 10 दिन लग गए थे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, विभाग द्वारा 14 जेसीबी मशीनो की मदद से यातायात बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। संगड़ाह-शिवपुर-नौहराधार, हरिपुरधार-नौहराधार तथा हरिपुरधार से रोनहाट जाने वाली सड़क के साथ-साथ संगड़ाह-चौपाल Road पर भी हरिपुरधार तक यातायात बहाल हो चुका है।
Comments
Post a Comment