बाल-बाल बची ददाहू में निजी Bus की चपेट मे आए बुजुर्ग की जान


मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के चलते पहले भी हो चुके हैं हादसे 

Police ने Driver के खिलाफ दर्ज की FIR
संगड़ाह। तहसील मुख्यालय ददाहू मे Bus-Stand के पास Private Bus की चपेट मे आने से एक बुजुर्ग की जानकारी के अनुसार टांग टूट गई है। सोमवार को बुजुर्ग व्यक्ति अपनी दुकान अथवा प्रेम पुस्तक भंडार के सामने खड़ा था, जब निजी बस चालक की लापरवाही से पिछले टायर के नीचे आ गया। समय रहते लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद चालक ने बस रोकी और बुजुर्ग व्यक्ति को बस के नीचे से बाहर निकाला गया। उन्हें इलाज के लिए Civil Hospital ददाहू में ले जाया गया, जंहा से Doctor ने हड्डी विशेषज्ञ से इलाज के लिए रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार उन्हें अंबाला के एक निजी अस्पताल मे ले जाया जाएगा।‌ गौरतलब है की, मुख्य बाजार ददाहू मे सड़क पर अवैध कब्जे अथवा अतिक्रमण के चलते यहां तंग हो चुकी सड़क पर बार बार हादसे होते है। यहां नए बस स्टैंड निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है और पिछली बरसात में यहां ददाहू बस स्टैंड बिल्डिंग के तीन कमरे धराशाई हो गए थे। यहां दिन में 30 से अधिक बसें चलती है, परंतु इस बस स्टैंड पर 4 बस ही खड़ी हो पाती है। इससे ज्यादा बसें खड़ी करने की व्यवस्था इस बस स्टैंड पर नहीं है। सोमवार को जब एक प्राइवेट बस अपने रूट से बस स्टैंड पर पार्क हो रही थी तो Back चलते हुए बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी टांघ पिछले टायर के नीचे आ गई। यहां ऐसे हादसे पहले भी पेश आए हैं, मगर प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक कदम उठाए गए। स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड को जल्द सरकार द्वारा चिन्हित की गई नई जगह मे शिफ्ट करने की मांग की। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने रेणुकाजी थाने मे मामला दर्ज होने की पुष्टी करते हुए कहा कि, तहकीकात जारी है।


Comments