संगड़ाह। आरोग्य सेवा समिति के सौजन्य से सिविल अस्पताल ददाहू में रविवार को 14th Blood Donation Camp का आयोजन किया गया। महादान शिविर का शुभारंभ DSP Sangrah ने किया। SDPO शक्ति सिंह द्वारा आरोग्य देव भगवान धनवंतरी के सामने दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उन्होने कहा कि, रक्तदान बहुत बड़ा पुण्य है और इससे हम किसी जरुरतमंद की जान बचा सकते है। इस रक्तदान शिविर में लगभग 101 रक्तदाताओं ने सवेच्छा से रक्तदान किया। AMO Dr प्रमोद पारीक ने कहा कि, रक्तदान करने से कईं बीमारियों से बच सकता है और जल्द नया खून तैयार होता है। बल्ड डोनेट करने वाले 101 लोगों मे 14 Female व 87 पुरुष शामिल है। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। बेड़ोन निवासी इंद्र प्रकाश गोयल ने 23वीं बार रक्त दान दिया। इस अवसर पर ब्लड बैंक की Incharge निशी, धर्मपाल परमार, हरिराम शर्मा, आनंद गोयल दीपक शर्मा व शबनम आर्य सहित कंई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment