Corona ने ली संगड़ाह मे 1 और जान

Hospital पंहुचने तक दम तोड़ चुका था पॉजिटिव शख्स

गत वर्ष तक हुई थी 15 मौतें 

COVID प्रोटोकाल के मुताबिक हुआ अंतिम संस्कार

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय बुधवार को 1 और Corona Positive शख्स की मौत का मामला सामने आया। CHC मे मौजूद Doctor के अनुसार 47 वर्षीय उक्त शख्स के अस्पताल पहुंचने तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी हो चुकी थी। मरीज के लक्ष्णों को देखते हुए उसका Covid Test किया गया। मृतक राजस्व विभाग मे बतौर चतुर्थ श्रेणी कार्यरत था। जानकारी के अनुसार Medical Block Sangrah में हालांकि गत वर्ष 15 कोरोना पॉजिटिव लोगों की Death हो चुकी है, मगर इस साल कोविड से डेथ का यह 1st मामला सामने आया है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार बाद दोपहर सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंपा गया। पंचायत प्रधान करतार मिंटू ने बताया कि, मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था तथा पंचायत सचिव की मौजूदगी में PPE किट के साथ ग्रामीणों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, पंचायत व राजस्व विभाग के संबधित कर्मचारी को कोविड प्रोटोकोल के मुताबिक मृतक का अंतिम संस्कार करवाने के लिए भेजा गया था।


 

Comments