Corona काल मे 25,796 Mask बांट चुके हैं संगड़ाह के SK Tailor

10+2 पनार School मे आज वितरित किए 390 मास्क  
संगड़ाह। कोरोना काल मे बेशक कुछ लोंगो ने मास्क, सैनिटाईजर, आक्सीजन व रेमडेसिवर आदि स्वास्थय उपकरणों की कालाबाजारी जैसे अनैतिक कार्यों से कमाई की हों, मगर इस दौरान कुछ लोंगो ने निस्वार्थ सेवा भी की। ऐसे ही एक समाजसेवी संगड़ाह के एसके टेलर भी है, जो अब तक क्षेत्र मे 25,796 के करीब Mask निशुल्क बांट चुके हैं।‌ SK Tailor ने सोमवार को ददाहू तहसील के 10+2 विद्यालय पनार मे छात्रों को 390 मास्क वितरित किए। सुरेश कुमार द्वारा पनार के जमा दो विद्यालय के साथ-साथ प्राइमरी स्कूल में भी Free उक्त Facecover distribute किए गए हैं। पिछले करीब 2 साल से एसके टेलर विभिन्न Educational Institutions व सार्वजनिक स्थानों पर लगातार निशुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं। 
सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कार्यवाहक Principal रामलाल शर्मा व प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक कुंदन सिंह द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। एसके टेलर ने बताया कि, PM मोदी की अपील से प्रभावित होकर 14 मार्च 2020 से उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग मे सहयोग के लिए मास्क बांटना शुरू किया। अधिकतर मास्क वह सिलाई से बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से तैयार करते हैं, हालांकि जरूरत व Dimand बढ़ने पर वह कपड़ा खरीदकर भी सैंकड़ों फेसकवर तैयार करते हैं। सभी मास्क को वह सैनिटाइज भी करते हैं। क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण जारी होने के चलते उन्होंने छात्रों से मास्क पहनने व लोगों को COVID नियमों के प्रति जागरूक करने का भी आग्रह किया। गत 18 नवम्बर को सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर International मेला रेणुकाजी की प्रदर्शनियों में भी मास्क वितरित कर चुके हैं।‌ पिछले 2 साल मे टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के 5 दर्जन के करीब स्कूल व College सहित विभिन्न पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी दफ्तरों में भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं।‌


Comments