संगड़ाह के कजवा School में 34 छात्रों को लगाई वैक्सीन
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दूरदराज राजकीय उच्च पाठशाला कजवा में छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोमवार को बर्फीले रास्ते को पार करते हुए पहुंचे। क्षेत्र के इस दूरदराज गांवों के एंबुलेन्स लिंक रोड से अभी तक बर्फ हटाया जाना शेष है, हालांकि गत 3 फरवरी को हुए तीसरे व आखरी Heavy Snowfall के बाद से क्षेत्र की सभी बस योग्य सड़कों से बर्फ हटाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला शर्मा तथा विमला व शीला नामक ASHA Workers ने दूरदराज के इस स्कूल मे 15 से 18 साल के 34 छात्रों का टीकाकरण किया। गत माह से क्षेत्र की बर्फ से प्रभावित विभिन्न पंचायतों में जान जोखिम मे डालकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। लोग फ्रंटलाइन वर्कर्स के ऐसे प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं। गौरतलब है की, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में कोरोनाकाल मे जहां 1 साल से 108 Ambulance नही है, वहीं Doctor भी 4 की जगह 1 ही है। स्वास्थय खंड के अंतर्गत आने वाले 26 मे से 19 स्वास्थय उपकेन्द्रो मे 1 भी कर्मचारी न होने से ताले लग चुके हैं। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में सोमवार को हुए ऐसे 58 मे से 5 रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने 5 लोंगो के पोजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए क्षेत्रवासियों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दूरदराज राजकीय उच्च पाठशाला कजवा में छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोमवार को बर्फीले रास्ते को पार करते हुए पहुंचे। क्षेत्र के इस दूरदराज गांवों के एंबुलेन्स लिंक रोड से अभी तक बर्फ हटाया जाना शेष है, हालांकि गत 3 फरवरी को हुए तीसरे व आखरी Heavy Snowfall के बाद से क्षेत्र की सभी बस योग्य सड़कों से बर्फ हटाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला शर्मा तथा विमला व शीला नामक ASHA Workers ने दूरदराज के इस स्कूल मे 15 से 18 साल के 34 छात्रों का टीकाकरण किया। गत माह से क्षेत्र की बर्फ से प्रभावित विभिन्न पंचायतों में जान जोखिम मे डालकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। लोग फ्रंटलाइन वर्कर्स के ऐसे प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं। गौरतलब है की, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में कोरोनाकाल मे जहां 1 साल से 108 Ambulance नही है, वहीं Doctor भी 4 की जगह 1 ही है। स्वास्थय खंड के अंतर्गत आने वाले 26 मे से 19 स्वास्थय उपकेन्द्रो मे 1 भी कर्मचारी न होने से ताले लग चुके हैं। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में सोमवार को हुए ऐसे 58 मे से 5 रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने 5 लोंगो के पोजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए क्षेत्रवासियों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।
17 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले वाली भुटली-मानल पंचायत की एक 17 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। 108 एंबुलेंस से राजगढ़ अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही युवती की मौत हो चुकी थी। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है और वैधानिक कारणों से इस Case मे ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। सोमवार को संगड़ाह अस्पताल में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की।
Comments
Post a Comment