विजेता को ट्राफी के साथ 51,000 ₹ का नकद पुरस्कार भी
संगड़ाह। उप-मंडल संगड़ाह के गांव सीऊं मे आयोजित गीतानंद महाराज क्रिकेट Memorial Tournament पर बोगधार ने मेजबान Siun Team को हराकर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल मुकाबले में सियूं ने विजिट क्लब संगड़ाह को तथा बोगघार ने भैन्नू को हराया। फाइनल मैच विजट क्रिकेट क्लब बोगधार व महासू क्लब सियूं के बीच हुआ। सियूं ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बोगधार ने 6 ओवर में 73 रन का लक्ष्य रखा।
संगड़ाह। उप-मंडल संगड़ाह के गांव सीऊं मे आयोजित गीतानंद महाराज क्रिकेट Memorial Tournament पर बोगधार ने मेजबान Siun Team को हराकर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल मुकाबले में सियूं ने विजिट क्लब संगड़ाह को तथा बोगघार ने भैन्नू को हराया। फाइनल मैच विजट क्रिकेट क्लब बोगधार व महासू क्लब सियूं के बीच हुआ। सियूं ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बोगधार ने 6 ओवर में 73 रन का लक्ष्य रखा।
सीयूं टीम 6 ओवर की समाप्ति पर केवल 60 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता के आयोजक योगेश ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, जय सिंह ठाकुर, कुशल दत्त शर्मा व शर्मानंद शर्मा आदि ने मुख्य अतिथि सतपाल तोमर व महेश जैन का स्वागत किया। विजेता बोगघार टीम को ट्रॉफी के साथ 51,000 व उपविजेता टीम महासू क्रिकेट कल्ब सीयूं को 25000 ₹ के नकद पुरस्कार भी ट्रॉफी के साथ दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बल्लेबाज का खिताब भी दीपक ठाकुर के नाम रहा। प्रतियोगिता के इनाम वर्मा ज्वेलर्स सोलन द्वारा स्पॉन्सर किए गए।
Comments
Post a Comment