Degree College श्रीरेणुकाजी मे SK Tailor ने वितरित किए मास्क

अब तक 26,160 Mask Free of Cost बांट चुके हैं संगड़ाह के सुरेश कुमार
संगड़ाह। Corona काल मे बेशक कुछ लोंगो ने मास्क, सैनिटाईजर, आक्सीजन व रेमडेसिवर आदि स्वास्थय उपकरणों की कालाबाजारी जैसे अनैतिक कार्यों से कमाई की कोशिश की हों, मगर इस दौरान कुछ लोंगो ने निस्वार्थ सेवा भी की। ऐसे ही एक Social Activitie संगड़ाह के एसके टेलर भी है, जो अब तक क्षेत्र मे 26,160 के करीब मास्क निशुल्क बांट चुके हैं।‌ एसके टेलर ने सोमवार को डिग्री कॉलेज श्रीरेणुकाजी मे छात्रों को 364 Facecover निशुल्क वितरित किए। महाविद्यालय के कार्यवाहक Piricipal Prof नीलम कुमारी ने मास्क वितरण के लिए उनका Thanks किया। इसी माह वह जमा दो विद्यालय ददाहू व पनार मे भी सभी Students को निशुल्क मास्क वितरित कर चुके हैं। अब तक वह सात दर्जन के करीब शिक्षण संस्थानों व पंचायतों मे मास्क की खेप सौंपने के अलावा Public places पर लगातार निशुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं। 

एसके टेलर ने बताया कि, PM मोदी की अपील से प्रभावित होकर 14 मार्च 2020 से उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग मे सहयोग के लिए मास्क बांटना शुरू किया। अधिकतर मास्क वह सिलाई से बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से तैयार करते हैं, हालांकि जरूरत व डिमांड बढ़ने पर वह कपड़ा खरीदकर भी सैंकड़ों फेसकवर तैयार करते हैं। सभी मास्क को वह सैनिटाइज भी करते हैं। क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण जारी होने के चलते उन्होंने छात्रों से मास्क पहनने व लोगों को COVID नियमों के प्रति जागरूक करने का भी आग्रह किया।


 

Comments