दूरदराज चौकण गांव के निशांत शर्मा बनेगे Doctor

NEET exam pass कर किया परिवार व गांव का नाम रोशन

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के दूरदराज गांव चौकण के निशांत शर्मा ने नीट परीक्षा उतीर्ण कर यह साबित कर दिया है कि, कड़ी मेहनत से इंसान अपनी तकदीर खुद बदल सकता है। नौहराधार तहसील की भराड़ी पंचायत चौकण गांव के निशांत शर्मा ने 572वां रैंक हासिल कर MBBS की परीक्षा उतीर्ण की है। निशांत शर्मा के पिता उमादत्त शर्मा व माता शकुंतला देवी ने बताया कि, वह बचपन से ही काफी मेहनती व प्रतिभावान रहे है। उमादत्त शर्मा के दो बेटे है और छोटा लड़का HPU शिमला विश्विद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। निशांत शर्मा ने 10+2 जिला मुख्यालय नाहन के 1 स्कूल से की। निशांत के पिता उमादत्त शर्मा ने बताया कि, कल को इंदिरा गांधी Medical College में उसका दाखिला हो चुका है।  इस कामयाबी से इनके घर मे बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है। बहराल निशांत शर्मा के इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा उनके चयन के बाद पहली बार गांव चौकण सुर्खियों में आया।  


 

Comments