DSP संगड़ाह व SIU टीम ने खनन माफिया के JCB व टिप्पर कब्जे मे लिए

जेसीबी मालिक व Driver पर रेणुकाजी थाने मे FIR 

रेत के अवैध खनन के लिए काफी अरसे से छलनी किया जा रहा था पहाड़

संगड़ाह। सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने SDPO संगड़ाह के नैत्रित्व मे गत देर रात अवैध खनन करते पाए गए एक जेसीबी व एक टिप्पर को कब्जे में लेकर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान गांव बेचड़ का बाग के समीप दाऊन-क्यारगा में जेसीबी HP 71-7522 व टिप्पर HP 71-5624 अवैध खनन करते हुए मिले। मौके पर मिले जेसीबी ओपरेटर अथवा मालिक तथा टिप्पर के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ Mining Act की धारा 21 व IPC की धारा 379 के तहत रेणुकाजी थाने में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार काफी अरसे से यहां खनन माफिया अथवा कुछ प्रभावशाली लोग गैरकानूनी रूप खनन कर रहे थे, जिससे भविष्य मे पहाड़ दरकने की भी आशंका है। गौरतलब है कि, पुलिस उपमंडल संगड़ाह के कोटी-धिमान, बड़ग, भूतमढ़ी व घाटों आदि मे भी पहाड़ मे बेहतर गुणवत्ता वाली रेत मिलती है, हालांकि यहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन की बात अब तक सामने नही आई है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, जेसीबी व टिप्पर को थाने में जब्त कर लिया गया है तथा मामले की तफ्तीश जारी है।


 

Comments