किसके नैत्रित्व मे विधानसभा Election लड़ेगी Congress - रावत

Chief Minister पद के इच्छाधारी कांग्रेसियों की आपस मे ही होगी जंग 

आगामी विधानसभा चुनाव में कईं गुटों में बंटेगी कांग्रेस

संगड़ाह। BJP जिला सिरमौर Media सह प्रभारी प्रताप रावत ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद हिमाचल मे कांग्रेस मे मुख्यमंत्री पद के इच्छाधारियों मे खींचतान व गुटबाजी शुरू हो चुकी है।‌ उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र में हुए Party के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम व एक अन्य बैठक में गुटबाजी खुलकर सामने आई है, जब प्रदेश कांग्रेस के एक ही धड़े के नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि, दिसंबर माह मे त्रिलोकपुर मे आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण में जिला के एक विधायक सहित सूबे के कंई काग्रेस नेता व विधायक नदारद रहे। इससे पहले पच्छाद कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री के समर्थकों का यहां गुटबाजी संबंधी Video वायरल हो चुका है। उन्होंने कहा कि, वंशवाद से चलने वाली इस पार्टी के आला नेताओं की फिलहाल CM के चहरे को लेकर कोई सहमति नही है और आपसी खींचतान मे लगे मुख्यमंत्री की कुर्सी के इच्छाधारी कांग्रेस नेता न तो आगामी चुनाव मे टिक पाएंगे और न ही उन्हे प्रदेश की पड़ी है। ऐसे मे आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेसी आपस मे ही भिड़ते नजर आ सकते हैं।‌ रावत ने कहा कि, कांग्रेसी बिना दूल्हे की बारात है और पार्टी में गुटबाजी अभी से दिखना शुरु हो चुकी है।

 


Comments