DSP संगड़ाह के नेतृत्व में सिरमौर Police की SIU team ने की छापेमारी
बेचड़ का बाग मे ठाकुर भोजनालय के बाहर दबोचा
आए दिन पालतू पशुओं का शिकार कर रहे हिंसक तेंदुए
सरकार व वन विभाग नही कर रहे दुर्लभ वन्य प्राणी को बचाने के ठोस उपाए
संगड़ाह। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस की टीम द्वारा रेणुकाजी थाना क्षेत्र के बेचड़ का बाग मे एक शख्स को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया। ठाकुर भोजनालय के समीप खड़े उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के संगेलधार के उक्त शख्स के Carry Bag की तलाशी लिए जाने पर इससे Leopard की खाल बरामद हुई। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात पुलिस अथवा एसआईयू टीम ने यह छापेमारी की। गौरतलब है कि, तेंदुआ एक दुर्लभ है और इसे वाइल्ड लाइफ संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शेड्यूल- 1 रखा गया है। पुलिस द्वारा वन विभाग के संबंधित अधिकारी से घटनास्थल पर खाल की पहचान करवाई गई।क्षेत्र मे तेंदुओं द्वारा आए दिन पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाए जाने के मामले भी सामने आते हैं। गत 24 जनवरी को खादरी के समीप जहां कुत्तों ने एक तेंदुए को मार डाला था, वहीं संगड़ाह के शिवपुर गांव मे 5 अप्रेल 2020 को बैलों ने पशुशाला मे घुसा एक तेंदुआ मार दिया था। सदियों से क्षेत्र के किसानों व तेंदुओं मे टकराव की स्थिति रही है और वन विभाग व हिमाचल सरकार ने न तो अब तक दुर्लभ तेंदुए बचाने के लिए कोई कारगर योजना बनाई और न ही इनसे पालतू जानवरों को बचाने की। उपमंडलीय पुलिस अधीकारी संगड़ाह एंव SO एसआईयू सिरमौर शक्ति सिंह ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ की Wildlife Protection Act की Section- 51 के तहत Case दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है ओर मामले की तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment