Medical Block संगड़ाह के 19 स्वास्थय उपकेन्द्रो में 1 भी कर्मचारी न होने से ताले


अब डॉ रोहित संभालेंगे BMO संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार  

कार्यवाहक बीएमओ डॉ कृष्णा भटनागर करेंगे सर्जरी में PG 


संगड़ाह। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार अब PHC चोकर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रोहित सरैना संभालेंगे। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ साल से संगड़ाह मे बीएमओ का पद खाली है और अब तक MO हरिपुरधार कृष्णा भटनागर को कार्यभार सौंपा गया था। डॉ कृष्णा का NEET पीजी के लिए चयनित हुए हैं तथा उनका 25वां All India Rank बताया गया।‌

गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी में जंहा 4 में से केवल एक ही Doctord मौजूद है, वहीं 4 साल से एक्सरे तथा 1 साल से 108 Ambulance सेवा बंद है। इतना ही नही स्वास्थय खंड संगड़ाह मे हेल्थ वर्कर के के 52 मे से 45 पद खाली पड़े हैं और 19 स्वास्थय उपकेन्द्रो में एक भी कर्मचारी न होने से ताले लगे हैं। बीएमओ डॉ संदीप शर्मा के तबादले व स्वास्थय सेवाओं की बदहाली के बाद यहां प्रतिदिन ओपीडी व दाखिल मरीजों की संख्या एक तिहाई रह गई है।


Comments