अब डॉ रोहित संभालेंगे BMO संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार
कार्यवाहक बीएमओ डॉ कृष्णा भटनागर करेंगे सर्जरी में PG
गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी में जंहा 4 में से केवल एक ही Doctord मौजूद है, वहीं 4 साल से एक्सरे तथा 1 साल से 108 Ambulance सेवा बंद है। इतना ही नही स्वास्थय खंड संगड़ाह मे हेल्थ वर्कर के के 52 मे से 45 पद खाली पड़े हैं और 19 स्वास्थय उपकेन्द्रो में एक भी कर्मचारी न होने से ताले लगे हैं। बीएमओ डॉ संदीप शर्मा के तबादले व स्वास्थय सेवाओं की बदहाली के बाद यहां प्रतिदिन ओपीडी व दाखिल मरीजों की संख्या एक तिहाई रह गई है।
Comments
Post a Comment