लश्कर से संबंध के आरोप मे NIA ने SP शिमला अरविंद नेगी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मे काफी अरसा काम कर चुके हैं IPS नेगी 

कश्मीर के कईं आतंकी मामलों में प्रमुख IO रहे चुके हैं अरविंद 

शिमला। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को IPS अरविंद दिग्विजय नेगी को लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया। हिमाचल मे बतौर SP SDRF शिमला तैनात होने से पहले काफी अरसे तक अरविंद दिग्विजय नेगी ने बतौर SP अपनी सेवाएं National Investigation Agency मे दी है। जानकारी के अनुसार नवंबर 2021 को लश्कर-ए-तैयबा के समर्थक Overground Workers Network के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि, नेगी द्वारा ओवर ग्राऊंड वर्कर आतंकी संगठनों को जानकारी अथवा सुविधाएं मुहैया करवाई गए। खबरों के मुताबिक इस केस मे पहले 6 गिरफ्तारियां हो चुकी थी। नेगी के हिमाचल वापस लौटने के बाद एनआईए ने जांच तेज की थी। एजेंसी के मुताबिक नेगी के ठिकानों पर छापेमारी में कई ऐसे दस्तावेज मिले, जो एनआईए की गोपनीय जानकारी से जुड़े हुए थे। एनआईए यह भी दावा कर रही है कि, अनेक Informations ओवरग्राउंड वर्कर तक या फिर आतंकी संगठन तक नेगी के माध्यम से ही पहुंचती थी। गौरतलब है कि, हिमाचल में नेगी के एक संपर्क से भी NIA ने पूछताछ की थी। हाल ही में हिमाचल Police HQ ने नेगी को सुंदरनगर शराब प्रकरण में गठित की गई SIT में भी शामिल किया था।

NIA के प्रवक्ता ने शुक्रवार सांय नेगी की गिरफ्तारी की जानकारी Media से साझा की। नेगी का प्रमोशन वर्ष 2011 में हुआ था। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) को गोपनीय दस्तावेज लीक करने का राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा यह मामला बेहद संगीन समझा जा रहा है और नेगी की गिरफ्तारी हिमाचल पुलिस मे चर्चा मे है। Indian Police Service के 2011 बैच में पदोन्नत अधिकारी नेगी के खिलाफ भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश और अंजाम देने में मदद करने से संबधित यह Case है। नेगी कई कश्मीर केंद्रित आतंकी मामलों में प्रमुख जांचकर्ता थे और वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (SP) शिमला के रूप में तैनात हैं।


Comments