SK Tailor ने ददाहू मे वितरित किए 1100 Mask

अब तक 25,000 से अधिक मास्क बांट चुके हैं सुरेश कुमार
संगड़ाह। Corona काल मे बेशक कुछ लोंगो ने मास्क, सैनिटाईजर, आक्सीजन व रेमडेसिवर आदि स्वास्थय उपकरणों की कालाबाजारी जैसे अनैतिक कार्यों से कमाई की, मगर इस दौरान कुछ लोंगो ने निस्वार्थ सेवा भी की। ऐसे ही एक Social Activist संगड़ाह के एसके टेलर भी है, जो अब तक क्षेत्र मे 25,000 से अधिक मास्क निशुल्क बांट चुके हैं।‌ एसके टेलर ने मंगलवार को ददाहू के 3 Schools में 1106 मास्क वितरित किए। सुरेश कुमार द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में 650, कन्या हाई स्कूल में 250 व प्राइमरी स्कूल में 206 मास्क वितरित किए गए हैं। पिछले करीब 2 साल मे अभी तक एसके टेलर विभिन्न शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर 25,406 मास्क मुफ्त वितरित कर चुके हैं। 

  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के Principal राजीव ठाकुर द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। एसके टेलर ने बताया कि, Prime Minister मोदी की अपील से प्रभावित होकर 14 मार्च 2020 से उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग मे सहयोग के लिए मास्क बांटना शुरू किया। अधिकतर मास्क वह सिलाई से बचने वाले कपड़े से तैयार करते हैं, हालांकि जरूरत व डिमांड बढ़ने पर वह कपड़ा खरीदकर भी फेसकवर तैयार करते हैं। ददाहू मे उन्होंने छात्रों से मास्क पहनने व लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। गत 18 नवम्बर को सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर International मेला रेणुकाजी की प्रदर्शनियों में भी मास्क वितरित कर चुके हैं।‌ पिछले 2 साल मे टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के 4 दर्जन के करीब स्कूल व कालेज सहित विभिन्न पंचायतों, Pubic Places तथा सरकारी दफ्तरों में भी Facecover वितरित किए जा चुके हैं।‌


 

Comments