Snowy जूणीधार Hill के पर्यटन विकास की कवायद शुरू

पर्यटन विभाग ने SDM संगड़ाह के माध्यम से पहले चरण मे उपलब्ध करवाया 7 लाख Budget 

ट्रेकिंग रूट पर किया गया View Point, साइन बोर्ड व रेस्टिंग पॉइंट का निर्माण 

संगड़ाह। बर्फ से करीब 4 माह तक ढकी रहने वाली उपमंडल संगड़ाह की जूणीधार चोटी के पर्यटन विकास की कवायद शुरू हो चुकी है।‌ पर्यटन विभाग द्वारा एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से BDO को अब तक 7 लाख का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है।‌ उक्त राशि से हाल ही मे यहां Resting Point, Gentry अथवा साइन बोर्ड तथा व्यूप्वाइंट आदि का निर्माण करवाया जा चुका है।‌ स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जांच 27 फरवरी 2021 को तत्कालीन उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी, एसडीएम संगड़ाह, सहायक पर्यटन अधिकारी व डीएफओ 5 किलोमीटर पैदल चलकर जूणीधार चोटी पर पंहुचे तथा यहां पर्यटन विकास की रुपरेखा तैयार की।
स्थानीय ग्रामिणों व सांगना, सताहन तथा भलाड़-भलोना के पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए शुरुआती बजट उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार, प्रशासन व पर्यटन विभाग का धन्यवाद किया। गत्ताधार इलाके के लोग चंदे अथवा श्रमदान से Juindhar Hills के लिए Link Road का निर्माण भी कर चुके हैं।‌ 
गौरतलब है कि, गत वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा 27 लाख के किंकरी देवी पार्क संगड़ाह के लिए भी 6 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था। सहायक पर्यटन विकास अधिकारी सिरमौर राजीव मिश्रा ने कहा कि, जूणीधार-गत्ताधार रूट पर रेस्टिंग पॉइंट, गेंट्रीज व व्यू पांइट के निर्माण के लिए 7 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया है। क्षेत्र के पर्यटन विकास की मांग को लेकर गत वर्ष से 3 बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल चुके BDC Chairman संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने उनके Block के जूणीधार, चूड़धार, संगड़ाह व हरिपुरधार आदी के Tourism Development Budget उपमंडल करवाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। बड़याल्टा मे सोलो व टेंडम पैराग्लाइडिंग के सफल परिक्षण करवा चुके श्री शर्मा ने कहा कि, यहां पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं है और भाजपा के नैत्रित्व वाली केंद्र सरकार ने नौहराधार-चूड़धार रोपवे के रूप मे क्षेत्र को 250 करोड़ की बड़ी सौगात दी है।

 


Comments