The Great Khali के भाजपा में शामिल होने पर संगड़ाह मे बंटे लड्डू

BJP नेता मोहनलाल आजाद व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी 

खेलों को बढ़ावा देने के लिए PM व सरकार का धन्यवाद किया

संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त WWE Star दलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली के भाजपा में शामिल होने पर संगड़ाह में भाजपाइयों द्वारा लड्डू बांटे गए। शुक्रवार सांय भाजपा नेता एंव पूर्व प्रत्याशी मोहनलाल आजाद तथा BJYM अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि द्वारा मुख्य बाजार में खली के भाजपा मे शामिल होने को बड़ी उपलब्धि बताया गया। मोहनलाल आजाद ने कहा कि, वह शारीरिक शिक्षक रहने के साथ-साथ 1967 मे हिमाचल की स्कूली कबड्डी Team के सदस्य भी रह चुके हैं, इसलिए गरीब घर से संबंध रखने वाले खली की Internationel Wrestling जगत की बुलंदियो तक पंहुचने की कामयाबी का महत्व समझते हैं। 

उन्होने कहा की, उनके भाजपा में शामिल होने से न केवल शिलाई, रेणुकाजी व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों मे भाजपा मजबूत हुई, बल्कि पंजाब चुनाव में भी उनकी Entry से BJP को फायदा होगा। उन्होंने कहा की, देश भर मे खली के बड़ी संख्या मे समर्थक है। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार तथा प्रधानमंत्री खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कईं योजनाएं चलाई है, जिनके लिए वह धन्यवादी है। मोहनलाल आजाद ने बताया कि, वह दलीप राणा के गृह क्षेत्र मे नौकरी भी कर चुके हैं।‌


Comments