कोटी-धिमान पंचायत घर मे Ward Member से मारपीट

Police ने शुरू की तहकीकात
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली कोटी-धीमान पंचायत में वार्ड मेंबर के साथ मार पिटाई का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कोटी-धीमान पंचायत घर में पंचायत की Meeting चल रही थी और इस दौरान कुछ लोगों ने वार्ड मेंबर विनोद कुमार के साथ मार पिटाई की। वार्ड मेंबर विनोद कुमार ने रेणुकाजी Police Station मे दर्ज शिकायत में कहा कि, नरेश कुमार, अमर सिंह व लायक राम ने उसके साथ मार पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने विनोद कुमार का दादाहु Hospital में मेडिकल करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, शिकायत मिलने के बाद मामले की तहकीकात के लिए पुलिस टीम मौके पर गई है।

संगड़ाह Block मे 14 लोग Positive 

संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में सोमवार को हुए 58 RAT मे से 14  Sample Positive पाए गए तथा पोजिटिविटी दर 24℅ रही । क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण थमता नजर नही आ रहा है। Medical Block की 44 पंचायतों मे Mask व Social Distancing के प्रति लापरवाही, गत 8 जनवरी से भारी संख्या मे पंहुच रहे लापरवाह Turist व Cricket प्रतियोगिताएं आदि भी लोग Covid संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण मान रहे हैं।


 

Comments