मुख्यमंत्री ने की थी संगड़ाह में विद्युत Division, नौहराधार मे College व ददाहू मे BDO office जैसी घोषणाएं
नवंबर माह में नौहराधार व रेणुकाजी मे हुई थी मुख्यमंत्री की जनसभाएं
संगड़ाह। Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा द्वारा 13 नवंबर 2021 को नौहराधार व रेणुकाजी में आयोजित जनसभाओं के दौरान की गई घोषणाएं क्षेत्र के वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान के अनुसार आगामी 2 माह में पूरी होगी। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व प्रदेश SC/ST एंव महिला विकास निगम के उपाद्यक्ष रह चुके बलवीर चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर इन घोषणाओं को कैबिनेट में रखे जाने का आग्रह किया था। चौहान ने यहां जारी बयान मे कहा कि, मुख्यमंत्री 2 माह के भीतर इन घोषणाओं कै पूरी करने अथवा कैबिनेट से मंजूर करवाने का आश्वासन दे चुके हैं। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री द्वारा नवंबर माह में संगड़ाह में विद्युत मंडल कार्यालय, नौहराधार में डिग्री कॉलेज, ददाहू मे बीडीओ ऑफिस, हरिपुरधार मे विद्युत उपमंडल व सैनधार तथा धारटीधार मे ITI खोलने की घोषणा की थी, जो अब तक पूरी नही हुई है।जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 7 करोड़ के Hospital भवन, साढ़े़ 10 करोड़ की बोरली-सीऊं व उंगर-कांडो Road, साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा तथा संगड़ाह मे 30 लाख से बने मुख्यमंत्री लोक भवन व 27 लाख के किंकरी देवी Park का उद्घाटन भी अगले महीने कर सकते हैं। सोमवार को DC सिरमौर राम कुमार गौतम भी संगड़ाह अस्पताल व किंकरी पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं।
NPS कर्मचारी संघ ने की प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के तबादले रद्द करने की मांग
नौहराधार इकाई ने निकाला कैंडल मार्च
संगड़ाह। नई पैंशन योजना कर्मचारी संघ की नौहराधार इकाई ने हिमाचल सरकार पर गत 3 मार्च को शिमला मे हड़ताल कर रहे कर्मचारीयों पर लाठीचार्ज करवाने, वाटर कैनन का इस्तेमाल करने व आंदोलनकारी कर्मचारियों के स्थानान्तरण कर उन्हे परेशान करने के आरोप लगाए। बुधवार देर सायं नौहराधार बाजार में कर्मचारी नेताओं ने हम होंगे कामयाब एक दिन गीत गा कर Candle March किया। Block NPS संघ की नौहराधार इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान व सुरेश, हजारी तथा अनिता आदि पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च के दौरान सरकार, Police व Education Department की इस कार्यवाही को दमनकारी बताया। उन्होने सरकार से आग्रह किया है कि, एनपीएस कर्मचारियों के खिलाफ FIR को वापस लिया जाए और Teachers के Transfer को रद्द किया जाए। उन्होने कहा कि, अगर सरकार 1 दशक पहले बंद हुई पूरानी पैंशन बहाल नहीं करती है तो मजबूरन उन्हे संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार GSS नौहराधार मे कार्यरत एनपीएस कर्मचारी संघ के District President का भी तबादला हो चुका है। उपमंडल संगड़ाह के साथ लगते शिलाई क्षेत्र के नाया School के जोइया मामा मानी जा का नारा लगाने वाले शिक्षकों के पहले ही तबादले हो चुके हैं। संघ ने कहा कि, इन तबादलों से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।
Comments
Post a Comment