संगड़ाह। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में पिछले 2 साल से रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डीपो की बसें नहीं चल रही है। क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनावी साल मे इस इलाके मे परिवहन निगम के संबधित कर्मचारियों व RM की इस मनमानी को खेदजनक बताया। इस बीच गत वर्ष कुछ दिनों तक हालांकि रविवार को राजगढ़ से संगड़ाह आने वाली सोलन Depo की दो बसें चली, मगर नाहन डीपो की देखा-देखी मे इन्हे भी बाद मे बंद कर दिया गया। निगम के नाहन डीपो द्वारा शनिवार को उपमंडल के अधिकतर रूट पर आसपास के रहने वाले Drivers भेजे जाते है, जो जानकारी के अनुसार रविवार को छुट्टी पर अपने घर अथवा गांव चले जाते हैं।
जनता कर्फ्यू अथवा Lockdown के दौरान यहां एचआरटीसी की बसें बंद हुई थी और Unlock के दौर में सप्ताह के 6 दिन बस चलना शुरू हुई थी। बसें बंद होने से दिव्यांग लोगों तथा Police कर्मियों को रविवार को किराया खर्च कर भीड़ भाड़ वाली Private Buses में सफर करना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से बसें एसेंशियल सर्विस अथवा आवश्यक सेवाओं में शामिल होने के चलते इस मामले में BJP के नैत्रित्व वाली Himachal Government व प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि, HRTC मनमानी अथवा लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा 2 साल से यहां चलने वाली Local Bus टिकरी गांव नहीं गई, जिसका कारण तब से आज तक PWD द्वारा खराब Road ठीक न किया जाना बताया जा रहा है। 44 पंचायतों वाले विकास खंड संगड़ाह में एचआरटीसी की मात्र 2 दर्जन बसें होने तथा निजी Buses की संख्या भी कम होने के चलते यहां आए दिन बसों में भारी भीड़ रहती है और बसों मे छत पर सवारियों के कईं Video भी हर साल वायरल होते हैं। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन संजीव बिष्ट ने कहा की, अगले सप्ताह से उपमंडल संगड़ाह में हर Sunday को बसें चल पड़ेगी।
Comments
Post a Comment