खेत मे आधूनिक बाड़ के लिए मिला 2 लाख ₹ का सरकारी अनुदान

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से खेतों की रखवाली मे मदद   

राजगढ़ की तारा देवी को बंदरों व आवारा पशुओं के आतंक से मिली निजात

राजगढ़। जंगली जानवरों, बंदरों व आवारा पशुओं द्वारा आए दिन फसलों को बरबाद किए जाने से जिला सिरमौर के राजगढ़ Block के शरगांव की तारा देवी भी परेशान थीं। मेहनत के साथ बिजाई कर फसल उगाती तो थीं, लेकिन जंगली जानवर, बंदर तथा आवारा पशु आदि उसे चट कर जाते थे। कई बार तो उनके हाथ में अनाज का एक दाना भी हाथ नही आता था और मेहनत के बावजूद एक पाई भी उन्हें नहीं मिलती थी। पशुओं द्वारा बार-बार फसलें नष्ट करने से तंग आकर 1 बार तो उन्होंने खेती न करने का मन बना लिया था। इसी बीच उनके Mobile पर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से भेजे गए Mukhyamantri Khet Sanrakshan के संबंध में Massege आया। उन्होंने इसी उम्मीद के साथ SMS Agriculture राजगढ़ के कार्यालय से सम्पर्क किया और अधिकारी ने उन्हें मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अन्तर्गत सौर उर्जा संचालित बाड़ लगाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर 80% और सामूहिक स्तर पर 85% Subsidy मिलने की जानकारी दी। 

कृषि विभाग से बाड़ लगाने संबंधि जानकारी मिलने पर तारा देवी ने लगभग 5 वीघा कृषि भूमि पर मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा संचालित करंटयुक्त Fancing लगाने के लिए आवेदन किया। इस योजना की सहायता से तारा देवी ने लगभग 2 लाख 56 हजार 825 रूपये की लागत से खेतों के चारों ओर 2295 मीटर सौर संचालित करंटयुक्त बाढ़ लगवाई। इस पर उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से कृषि विभाग के माध्यम से 2,05,460 ₹ का अनुदान दिया गया, जबकि तारा देवी ने सौलर संचालित बाड़ लगाने के लिए अपनी जेब से मात्र 51 हजार 365 रूपये ही खर्च किए। उनका कहना है कि सोलर बाड़ के अनेक फायदे हैं। बाड़ में हल्का सा सौर आधारित करंट होने के कारण कोई भी जानवर इसके नज़दीक नहीं आता और यदि कोई जानवर खेत मेें प्रवेश करने की कोशिश करता भी है तो बाड़ के सम्पर्क में आते ही वह तुरन्त दूर भाग जाता है और दोबारा नज़दीक आने की कोशिश नहीं करता है। तारा देवी का कहना है कि, इस बाड़ को लगाने से उन्हें अब जहां बंदरों, जंगली जानवरों तथा आवारा पशुओं के आतंक से निजात मिली है, वहीं फसलों व सब्जियों का उत्पादन भी अच्छा हो रहा है। उन्होंने किसान-बागवानों के लिए यह योजना चलाने के लिए प्रदेश सरकार व Chief Minister जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।


 

Comments