8 लोगों के Congress व BJP छोड़ आप में शामिल होने का दावा
CM केजरीवाल व मान की मंडी Rally मे जाएंगे Activists
संगड़ाह। आम आदमी पार्टी की मंडल इकाई की बैठक शुक्रवार को PWD Rest House परिसर संगड़ाह में संपन्न हुई। बैठक मे आगामी 6 अप्रेल को मंडी मे होने वाली दिल्ली के CM Arvind Kejariwal तथा पंजाब के नवनिर्मित मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैली अथवा रोड शो मे कार्यकर्ता भेजने को लेकर समीक्षा की गई। रेणुकाजी मंडल unit के President तरुण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में Party पदाधिकारी हितेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह कंठ, पुष्पेंद्र व रोशन आदि 20 के करीब पदाधिकारी अथवा Activists मौजूद रहे।इस दौरान Renukaji मंडल की सभी 6 Zone इकाइयों का गठन किया गया तथा संगठनात्मक पहलुओं व आगामी Election चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मंडल अध्यक्ष तरुण ठाकुर व महासचिव सुरेंद्र सिंह आदि पार्टी पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी बयान में दावा किया कि, बैठक मे रूपचंद, ईश्वर शर्मा, दीपक पुंडीर व सुरेंद्र सिंह आदि जहां Congress छोड़ आप में शामिल हुए वहीं, बृजेश ठाकुर, नरेश चौहान, प्रकाश चंद व पिंकू चौहान BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
कुल 8 लोगों के आज पार्टी मे शामिल होने का दावा किया गया। Sangrah कस्बे में इस साल हुई पार्टी की यह पहली बैठक है और कम संख्या के बावजूद कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह दिखा।
Comments
Post a Comment