अब BJP Ex MLA हृदयराम चौहान की पत्नी लड़ेगी विधानसभा चुनाव !

1 बार जीते व 2 बार हारे थे सेवानिवृत HAS चौहान 

2017 मे बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़े थे हृदयराम चौहान

संगड़ाह। वर्ष 2011 के उपचुनाव मे भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये ह्रदयराम चौहान की पत्नी सत्या चौहान ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सत्या चौहान वर्तमान मे विकास खंड संगड़ाह की दिउड़ी-खड़ाह पंचायत की प्रधान है। सत्या चौहान ने SC आरक्षित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इससे पहले उनके पति लगातार 3 बार यहां से चुनाव मे किस्मत आजमा चुके हैं।
सेवानिवृत HAS अधिकारी एंव पूर्व विधायक की पत्नी के अनुसार इस बार उनके पति ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है और उनकी जगह अब वह चुनाव मैदान में उतरेंगी। सत्या ने बताया कि, अभी तक उन्होंने किसी भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण नही की है तथा कुछ Political Party के नेता उनके संपर्क मे हैं। जो भी पार्टी उन्हें अपनी सदस्यता प्रदान करेगी वह उसकी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान मे उतरेगी। 

सत्या चौहान निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ सकती है। सत्या चौहान के पति हृदय राम ने 2011 के उपचुनाव में Congress प्रत्याशी विनय कुमार को 3200 से अधिक मतों से हराया था तथा उस दौरान सत्ताधारी दल BJP के कद्दावर नेता डॉ राजीव बिंदल, महेंद्र सिंह ठाकुर व सुखराम चौधरी आदि ने उनके प्रचार की कमान लंभाली थी। संगड़ाह मे SDM office भी उन्ही के कार्यालय मे खुला था। वर्ष 2012 में वह कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार से मात्र 658 मतों से चुनाव हार गए, मगर वह हिम्म्मत नही नहीं हारी। वर्ष 2017 के उन्होंने 3rd Time निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में करीब 12,500 Vote हांसिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उस दौरान उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया गया था, मगर गत लोकसभा Election से पहले फिर वापिस लिया गया।


 

Comments

Post a Comment