महाशिवरात्रि पर संगड़ाह मे ओम नमः शिवाय का अखंड जाप

SDM संगड़ाह ने किया NSS शिविर का समापन 👇

क्षेत्र के मंदिरों में हुई भजन संध्याएं

संगड़ाह। महाशिवरात्रि के अवसर पर दंडी आश्रम संगड़ाह में ओम नमः शिवाय के पंचाक्षर अखंड जाप का आयोजन हुआ। गत 23 फरवरी से जारी पंचाक्षर जाप के बीच मंगलवार को भगवान Shiv Rudrabhishek किया गया। सन्यासी जयानंद भारती के सौजन्य से यह अनुष्ठान चल रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को क्षेत्र के अन्य Temples व आश्रमों में भी श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाया तथा भजन कीर्तन का दौर भी चला। बस अड्डा चौक पर मौजूद के मंदिर में भी आज श्रद्धालुओं को भांग घोटा प्रसाद बांटा गया तथा भजनों का दौर चला। घोटा पीने वालों मे छात्र काफी संख्या मे दिखे। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न का लक्ष्य मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर चला। कालथ शिव मंदिर व नेवड़िया आश्रम पालर में भी शिवरात्रि पर भजन संध्याओं का आयोजन हुआ। शिव मंदिर कालथ मे आयोजित जागरण में सिरमौरी लोक गायक प्रेम चंद बाउनली के भजनों व सिरमौरी भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इन सभी मंदिरों मे बुधवार शिवरात्रि के भंडारे का आयोजन किया जाएगा।‌ 

रेणुकाजी क्रिकेट क्लब चौगान मैदान नाहन में करवाएगा क्रिकेट प्रतियोगिता  

संगड़ाह। मां रेणुकाजी क्रिकेट क्लब द्वारा 2 से 6 मार्च 2022 तक ऐतिहासिक मैदान चौगान नाहन में Cricket Trophy का आयोजन करवाया जा रहा है। क्रिकेट Club के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि, प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना तथा उनका खेलों की तरफ ध्यान आकर्षक करना है। Entry करवाने वाली Teams का 2 मार्च को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा और जिन दो टीमों का नाम आएगा उन्हें बिना एंट्री प्रतियोगिता में खिलाया जाएगा। ट्राफी के साथ-साथ वाजेता टीम को 22,222 व उपविजेता को 11,111 ₹ के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

SDM संगड़ाह ने किया 7 दिवसीय NSS Camp का समापन्न 

शिविर के दौरान छात्र की बाजार व School परिसर की सफाई 

संगड़ाह। आदर्श जमा दो विद्यालय आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन्न एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने किया। इस अवसर पर उन्होने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों तथा शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी। शिविर के दौरान छात्रों ने स्कूल परिसर के अलावा पेयजल स्रौत्रों तथा मुख्य बाजार की भी सफाई की। एनएसएस Program Officer अंजू देवी ने बताया कि, सोमवार को संपन्न इस शिविर के शैक्षिक सत्र के दौरान अलग-अलग विभागों व संस्थानों से मूल व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उन्होने शिविर की गतिविधियों पर report भी पढ़ी। कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार ने समापन समारोह में व्यकतित्व विकास व राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर जानकारी दी।


 

Comments