State President रूमित पर सियासी हित साधने के आरोप
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में बुधवार को हुए Devbhumi Shatreeya Sangathan के निर्णायक कहे जाने वाले प्रदर्शन के दौरान जैसे ही संघ के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की संगठन बिखरता नजर आया। Dharamshala के बाद Shimla में भी सबसे ज्यादा संख्या में पहुंचे सिरमौर के Sawarn समाज के लोगों ने तत्काल नारेबाजी व बयान जारी कर रुमित का विरोध शुरू कर दिया और Rally स्थल से लौटने लगे।
Chef Minister को दिया गया 3 घंटे का अल्टीमेटम और आर पार की जंग के दावे भी Fail हो गए। गौरतलब है कि, गत वर्ष पैदा हुआ क्षत्रीय संगठन सिरमौर जिला मे सबसे मजबूत समझा जा रहा था, मगर District के पदाधिकारियों के अनुसार उन्हे रुमित व अन्य पदाधिकारियों से Election के लिए ऐसा करने की उम्मीद नही थी।
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में बुधवार को हुए Devbhumi Shatreeya Sangathan के निर्णायक कहे जाने वाले प्रदर्शन के दौरान जैसे ही संघ के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की संगठन बिखरता नजर आया। Dharamshala के बाद Shimla में भी सबसे ज्यादा संख्या में पहुंचे सिरमौर के Sawarn समाज के लोगों ने तत्काल नारेबाजी व बयान जारी कर रुमित का विरोध शुरू कर दिया और Rally स्थल से लौटने लगे।
Chef Minister को दिया गया 3 घंटे का अल्टीमेटम और आर पार की जंग के दावे भी Fail हो गए। गौरतलब है कि, गत वर्ष पैदा हुआ क्षत्रीय संगठन सिरमौर जिला मे सबसे मजबूत समझा जा रहा था, मगर District के पदाधिकारियों के अनुसार उन्हे रुमित व अन्य पदाधिकारियों से Election के लिए ऐसा करने की उम्मीद नही थी।
राज्यपाल कल सिरमौर के 1 दिवसीय प्रवास पर
नाहन। हिमाचल के Governor राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 17 मार्च 2022 को एक दिवसीय प्रवास पर जिला सिरमौर के पांवटा साहिब आएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। DC बताया कि, राज्यपाल कल सुबह 8:45 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से तारूवाला पांवटा साहिब पहुंचेंगे और 9:20 बजे पुरुवाला स्थित तिब्बती कॉलोनी पहुंचेंगे, जहां वह 43वें शाक्य ट्रिजिन धर्मगुरु के राज्याभिषेक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment