संगड़ाह के शिव मंदिरों में हुआ भंडारे का आयोजन

शिव मंदिर कालथ में हुई भजन संध्या

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मंदिरों, आश्रमों व Shiwalayon में बुधवार को महाशिवरात्रि के भंडारे का आयोजन हुआ। Bus-Stand बाजार संगड़ाह में मौजूद Shiva Temple में हर साल की तरह इस बार भी विशाल भंडारा आयोजित किया गया तथा सभी क्षेत्रवासियों, कर्मचारियों व स्कूल व College के Students को आमंत्रित किया गया। हर साल यहां व्यापार मंडल द्वारा भंडारा किया जाता है।

 इसके अलावा दंडी आश्रम संगड़ाह में भी 7 दिवसीय ओम नमः शिवाय जय अखंड जाप का समापन के बाद आज भंडारा आयोजित किया गया। नेवड़िया आश्रम पालर में भी शिवरात्रि भंडारा हुआ। शिव मंदिर कालथ में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। सिरमौरी Folk Singer प्रेमचंद बाउनली द्वारा संध्या में शिव भजनों व सिरमौरी धार्मिक गीतों से दर्शकों को भावविभोर किया गया। उन्होंने सिरमौरी पंडवाणा भारत गाथा से संध्या का आगाज किया और इसके बाद कई भजन व लोग गीत पेश किए। इस दौरान कंई भक्तों झूमते भी देखे गए।

Comments