2 कर्मचारियों का वेतन रुकने व खाली पदों पर भी चर्चा
Health Workers व कर्मचारी नेताओं ने पहनाई मालाएं
SDM की अध्यक्षता मे समिति ने पारित किया साढ़े 18 लाख का Budget
संगड़ाह। रोगी कल्याण समिति संगड़ाह की बैठक गुरुवार को समिति सभागार मे एसडीएम डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे CHC संगड़ाह मे कार्यरत दो Outsorcing Employ को पिछले एक साल से Salary न मिलने व समिति के आय-व्यय पर विशेष चर्चा की गई। उक्त कर्मचारियों को वेतन न मिलने का मुख्य कारण यहां काफी अरसे से अस्पताल मे दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या घटना व आयुश्मान भारत तथा Himcare Card का कईं गुना कम इस्तेमाल होना बताया जा रहा है, जिसके चलते कमीशन कम होने से नियमानुसार वेतन बंद हुआ।बैठक में शुरू होने से पहले समिति गेट पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों व अराजपत्रित कर्मचारी NGO नेताओं द्वारा मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से यहां Congress MLA विनय कुमार व BDC Chairman एवं BJP नेता मेलाराम शर्मा का स्वागत किया गया। आरकेएस द्वारा इस बार सीएचसी के लिए केवल 18,60,000 लाख का बजट पारित किया गया, जबकि जानकारी के अनुसार 2018 तक लगभग 40 लाख का Budget पारित हो रहा था। वर्ष 2019 में समिति की बैठक नहीं की गई, जबकि 20 व 21 में Corona बंदिशों के चलते इस Meeting का आयोजन नहीं हो सका। आरकेएस Chairman एंव SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक विनय कुमार व बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अलावा BDO, कार्यवाहक BMO संगड़ाह, पंचायत व व्यापार मंडल प्रधान तथा कर्मचारी नेताओं सहित करीब 24 सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान आरकेएस की अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि, संगड़ाह Hospital मे जहां एक साल से 108 Ambulance नही है, वहीं करीब चार साल से एक्सरे सुविधा बंद है तथा Doctors व पैरामेडिकल staff के आधे पद खाली है। इतना ही नही स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 मे से 19 उपकेन्द्रो मे 1 भी कर्मचारी न होने से ताले लग चुके है तथा पुरुष व महिला स्वास्थय कार्यकर्ताओं के 45 पद खाली है।




Comments
Post a Comment