हरिपुरधार मे लगे CM के जिंदाबाद के नारे
संगड़ाह। हिमाचल की राजधानी शिमला से रोहनाट के लिए बस शुरू करने के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मंगलवार सांय करीब 4 बजे बस के हरिपुरधार पहुंचने पर स्थानीय लोगों व BJP कार्यकर्ताओं द्वारा Chief Minister जयराम ठाकुर के जिंदाबाद के नारे लगाए तथा Driver व परिचालक को मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों ने Civil Subdivision संगड़ाह व शिलाई की दर्जन भर दूरदराज पंचायतों को सीधा Shimla से जोड़ने वाली इस बस को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, शिलाई के Ex MLA बलदेव तोमर व भाजपा नेता बलवीर चौहान का धन्यवाद किया।
संगड़ाह। हिमाचल की राजधानी शिमला से रोहनाट के लिए बस शुरू करने के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मंगलवार सांय करीब 4 बजे बस के हरिपुरधार पहुंचने पर स्थानीय लोगों व BJP कार्यकर्ताओं द्वारा Chief Minister जयराम ठाकुर के जिंदाबाद के नारे लगाए तथा Driver व परिचालक को मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों ने Civil Subdivision संगड़ाह व शिलाई की दर्जन भर दूरदराज पंचायतों को सीधा Shimla से जोड़ने वाली इस बस को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, शिलाई के Ex MLA बलदेव तोमर व भाजपा नेता बलवीर चौहान का धन्यवाद किया।
जानकारी के अनुसार शिमला से सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर यह बस रवाना होगी और सोलन, राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार व गत्ताधार होकर रात 8 बजे रोनहाट पहुंचेगी। यह मांग पूरी होने से ग्रामीण खुश हैं। गौरतलब है कि, हिमाचल के 1st CM का विधानसभा क्षेत्र रहे विकास खंड संगड़ाह अथवा रेणुकाजी हलके की करीब 1 लाख की आबादी के लिए यहां HRTC की केवल 2 दर्जन Buses चलती है और Private बसे भी इतनी ही होने से Overloading आम बात है। अब तक NH से वंचित सिरमौर जिला के 1 मात्र संगड़ाह उपमंडल मे नई बस चलना भी लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि से कम नही..



Comments
Post a Comment