Chief Minister अगले माह मे कर सकते है संगड़ाह मे 24 करोड़ ₹ के उद्घाटन

10 करोड़ की सड़कों के अलावा Hospital भवन व सिंचाई योजना का काम अंतिम दौर मे

जयराम ठाकुर के संभावित दौरे से संगड़ाह को विद्युत मंडल तथा Civil Court की सौगात की भी उम्मीद 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह मे 31 मार्च तक तैयार होने वाली करीब 24 करोड़ ₹ की विभिन्न परियोजनाओं के अप्रेल माह मे Inaugration हो सकते हैं। स्थानीय BJP नेताओं के अनुसार यह उद्घाटन करवाने के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा।‌ गत 7 जनवरी को SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली Road Fitness Committee द्वारा Bus के लिए pass की जा चुकी 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ की उंगर-कांडो सड़कें जहां लोकार्पण के लिए तैयार है, वहीं जल शक्ति विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ की Lift सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा का काम 31 मार्च तक पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 10 साल से लंबित करीब साढ़े़ 7 करोड़ के संगड़ाह Hospital भवन के लिए भी लोक निर्माण विभाग को करीब 2 करोड़ अतिरिक्त अथवा रिवाइज्ड Budget मिल चुका हैं।‌
PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार अप्रेल माह तक उक्त Building का शेष कार्य पूरा हो जाएगा। वर्ष 2019 से लंबित 27 लाख का Kinkri देवी Park का मौजुदा बजट के मुताबिक जहां निर्माण कार्य 95 फीसदी के करीब हो चुका है, वहीं इसके निर्माण कार्य मे धांधली संबधी शिकायत पर भी जानकारी के अनुसार गत माह दोनो पक्षों मे समझौता हो चुका है। 30 लाख का मुख्यमंत्री लोक भवन भी बीडीओ संगड़ाह के अनुसार आगामी मार्च माह तक तैयार हो जाएगा। 
 भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक रूप सिंह ने कहा कि, जल्द BJP मंडल इकाई की बैठक मे Chief Minister से करवाए जाने वाले इन उद्घाटनों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि, गत नवंबर माह मे भी CM नौहराधार से रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को करीब 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कर बड़ी सौगात दे चुके हैं।‌ अप्रेल मे मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक संगड़ाह मे Electricity Division office का शुभारंभ होने और यहां ज्युडिशियल अथवा Civil Court खुलने की भी उम्मीद है। गौरतलब है कि, जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के बाद केवल 1 बार उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे आए हैं और उस दौरान उन्होने यहां मिनि सचिवालय का उद्घाटन किया था।


 

Comments