मुख्यमंत्री अगले माह कर सकते हैं संगड़ाह मे करोड़ों के उद्घाटन
सड़कों व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए
Bus-Stand की जमीन का भी निरीक्षण किया
संगड़ाह। Deputy Commissioner सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा सोमवार को करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन संगड़ाह अस्पताल भवन सहित कस्बे मे विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने CHC Building के विभिन्न कक्ष, बाहरी हिस्से तथा Wards का निरीक्षण किया और अतिक्रमण से क्षतिग्रस्त Link Road को पक्का करने अथवा यहां टाइल्स लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इस दौरान मौजूद राजस्व व अन्य संबंधित अधिकारियों को कस्बे की विभिन्न सड़कों, सरकारी जमीनों व College की भूमी पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने अथवा PDP act के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होने SDM संगड़ाह को महाविद्यालय की जमीन की निशानदेही करवाकर अवैध कब्जाधारकों पर Case बनाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने साथ मौजूद BJP नेताओं व अधिकारियों से अस्पताल भवन के लंबित रहने व इसकी गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने संगड़ाह में Bus-Stand के लिए स्थानांतरित की गई Government Land व निर्माणाधीन Mini Secretariat Link Road का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि, यहां 31 मार्च तक करीब 24 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे और भाजपा नेताओं के अनुसार अप्रेल माह मे इन कामों के उद्घाटन के लिए Chief Minister जयराम ठाकुर से समय लिया जाएगा।
इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता बलबीर चौहान, रूप सिंह, प्रताप सिंह व मनोज ठाकुर तथा एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, CMO सिरमौर, अधिशासी अभियन्ता व बीडीओ संगड़ाह आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। गत 7 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली Road Fitness कमेटी द्वारा Bus के लिए पास की जा चुकी 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ की उंगर-कांडो सड़कें जहां लोकार्पण के लिए तैयार है, वहीं जल शक्ति विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ की Lift Irigation योजना बाऊनल-रजाणा का काम 31 मार्च तक पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 13 अक्टूबर 2011 को शिलान्यास के बावजूद लंबित करीब साढ़े़ 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन के लिए PWD को करीब दो करोड़ अतिरिक्त Budget मिल चुका हैं तथा अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार अप्रेल माह तक उक्त भवन का शेष कार्य पूरा हो जाएगा।
Comments
Post a Comment