हर घर से 500 रूपए चंदा भी जुटाया
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले Government High School बांदल मे पढ़ने वाले Students के अभिभावकों अथवा ग्रामीणों ने एक क्लासरूम बनाने के लिए शनिवार से श्रमदान शुरू कर दिया। मंगलवार को हुई SMC की बैठक मे लिए गए निर्णय के मुताबिक आज गांव के हर घर से 500 ₹ Donation अथवा चंदा राशि भी एकत्र की गई। स्कूल के Headmaster एंव TGT Arts संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सिरमौर देशराज शर्मा ने बताया कि, स्कूल के पास मौजूद 25 हजार के फंड को भी इसमे खर्च किया जाएगा।
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले Government High School बांदल मे पढ़ने वाले Students के अभिभावकों अथवा ग्रामीणों ने एक क्लासरूम बनाने के लिए शनिवार से श्रमदान शुरू कर दिया। मंगलवार को हुई SMC की बैठक मे लिए गए निर्णय के मुताबिक आज गांव के हर घर से 500 ₹ Donation अथवा चंदा राशि भी एकत्र की गई। स्कूल के Headmaster एंव TGT Arts संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सिरमौर देशराज शर्मा ने बताया कि, स्कूल के पास मौजूद 25 हजार के फंड को भी इसमे खर्च किया जाएगा।
उन्होंन श्रमदान व चंदे के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया। दरअसल 2017 में खुले नौहराधार शिक्षा खंग के इस स्कूल में केवल 4 कमरे है और इनमे एक Staff Room है। 3 कमरों में 5 कक्षाएं चल रही है और छात्र ठीक से नही पढ़ पा रहे हैं। एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार व दिनेश, अजय, तपेंद्र तथा सीमा आदि ने बताया की, वह कंई बार विभाग व सरकार से स्कूल भवन के लिए Budget उपलब्ध करवाने की मांग कर चुके हैं, मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि, वह एक बार फिर सरकार व Education Dipartment से बांदल स्कूल के लिए बजट उपमंडल करवाने की मांग करते हैं।



Comments
Post a Comment