IIT रुड़की से PhD करेगा संगड़ाह का राहुल

Chemistry मे JRF निकालने के बाद मिला दाखिला

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अधेंरी के राहुल आईआईटी रुड़की से पीएचडी करेंगे। Chemistry मे JRF निकालने के बाद इस ख्यातिप्राप्त संस्थान में पीएचडी के लिए उनका चयन हुआ। CSIR की जेआरएफ परिक्षा मे निकलने के चलते के चलते उन्हे करीब 30,000 रुपए मासिक छात्रवृति भी मिलेगी। राहुल के पिता राजेंद्र चौहान Degree College संगड़ाह कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत है तथा माता आंगनवाड़ी वर्कर है।‌ राहुल ने नाहन के होली स्कूल से 10वीं तथा आर्मी स्कूल से जमा दो की पढ़ाई के बाद पंजाब विश्वविद्यालय से कैमेस्ट्री मे एमएससी की। राहुल के अनुसार पढ़ाई पूरी होने के बाद ही वह नौकरी की सौंचेगे।



Comments

Post a Comment