Indian Bureau of Mines की Team ने परखी संगड़ाह की चूना खदाने

गीत व नाटकों से दिया 30वें पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह का 

Limestone Mine Honours से की पर्यावरण व खनिज संरक्षण की appeal

संगड़ाह। भारतीय खान ब्यूरो देहरादून की 4 सदस्सीय टीम द्वारा रविवार को उपमंडल संगड़ाह की तीन लाइमस्टोन माइन का निरिक्षण किया गया।‌ अल्ट्राटेक सीमेंट के वरिष्ठ माईन प्रबंधक राजेंद्र पाठक के नेतृत्व वाली टीम के सदस्य डीके सिन्हा, केएन पंत व कमल बर्सवाल द्वारा 44 साल से चल रही वालिया संगड़ाह माईन के अलावा आज दुर्गा लाइमस्टोन माईन बोरली व हिमालयन Mine मंडोली का भी निरीक्षण किया गया।‌ इस दौरान सांस्कृतिक दल सैंज के कलाकारों द्वारा नाटियों व नाटकों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा मजदूरों का भरपूर मनोरंज किया। 
23 मार्च से शुरु खान पर्यावरण एंव खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत गठित इस टीम द्वारा सोमवार व मंगलवार को उपमंडल संगड़ाह की भूतमढ़ी, भड़वाना व नौहराधार चूना खदानों का दौरा किया जाएगा। टीम द्वारा चूना खदानों पर पौधारोपण, उचित Dumping, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व  इसके प्रचार-प्रचार संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान संबधित खदान मालिकों से पर्यावरण संबधी नियमों का पालन करने व पर्यावरण तथा खनिज संरक्षक की अपील की गई।

 जानकारी के अनुसार 29 मार्च तक सिरमौर की सभी चुना खदान का निरीक्षण किया जाएगा और सभी नियमों का पालन करने वाली चुना खदानों को पुरस्कृत किया जाएगा।‌ पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के चलते पर्यावरण सप्ताह का आयोजन नहीं हो सका था और 2019 मे भारतीय खान व्युरो देहरादून द्वारा सुप्रियांक वालिया की संगड़ाह माईन को चंडीगढ़ में 1st Prize से नवाजा गया था। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह मे वर्तमान में करीब 850 बीघा भूमि पर कुल 6 लाइन स्टोन माइन चल रही है, जिनमे से आज 3 का निरीक्षण किया जा चुका है।




 

Comments